Coronavirus in India: महाराष्ट्र समेत इन राज्यों ने बढ़ाई है चिंता, डिटेल में समझें कहां किस तरह बढ़ रहे केस

देश
लव रघुवंशी
Updated Mar 22, 2021 | 16:00 IST

Coronavirus updates: देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर चिंताएं बढ़ाने लगा है। अभी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। कुछ अन्य राज्यों में भी मामले बढ़ रहे हैं।

Coronavirus
भारत में कोरोना वायरस का कहर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 46 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
  • इन 24 घंटों में ही देश भर में इस खतरनाक वायरस से 212 लोगों की मौत भी हुई है
  • देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,59,967 तक पहुंच गया है

नई दिल्ली: हाल के कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 46,951 नए केस सामने आए हैं जबकि 212 लोगों की मौत हुई है। यह पिछले साल 7 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं, जबकि गत 9 जनवरी को इस महामारी से 228 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद अब सबसे ज्यादा 212 लोगों की मौत हुई है। यहां समझने की जरूरत है कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश का कोरोना के प्रतिदिन नए मामलों में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान है। 

सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से आ रहे

आज आए 46 हजार से ज्यादा मामलों में 30,500 से ज्यादा केस अकेले महाराष्ट्र से ही हैं। कुल मामलों के  84.49 प्रतिशत मामले छह राज्‍यों महाराष्‍ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात और मध्‍य प्रदेश में हैं।  महाराष्‍ट्र में दैनिक आधार पर सबसे अधिक 30,535 (65.03 प्रतिशत) नये मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,644 और केरल में 1,875 नये मामले सामने आए हैं।

इन राज्यों पर फोकस करने की जरूरत

8 राज्‍यों में दैनिक आधार पर कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। ये 8 राज्य हैं- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा। आज भारत के कुल कोरोना सक्रिय मामले 3,34,646 हो गए है और यह कुल पॉजिटिव मामलों का 2.87 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 25,559 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वाले व्‍यक्तियों की संख्‍या बढ़कर 1,11,51,468 हो गई है और राष्‍ट्रीय रिकवरी दर इस समय 95.75 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 21,180 मरीज ठीक हुए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें 

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना से 212 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से होने वाली मौत के नए मामलों में छह राज्‍यों का योगदान 85.85 प्रतिशत है और पिछले 24 घंटों में महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक लोगों (99) की मौत हुई है। इसके बाद पंजाब में 44 और केरल में 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस समय कोरोना मृत्‍युदर 1.37 प्रतिशत है और इसमें लगातार कमी दर्ज की जा रही है।

महाराष्ट्र बढ़ा रहा चिंता

ऐसे में कहा जा सकता है कि अकेले महाराष्ट्र ने ही काफी ज्यादा चिंता को बढ़ा रखा है। इससे पड़ोसी राज्यों और अन्य राज्यों में भी संक्रमण के बढ़ने की संभावना है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई, जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 53,399 हो गई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर