नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं और यह संख्या अब 12 हजार के पार पहुंच गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हैं जहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3 हजार को पार कर गई है। वहीं देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ गई है जिसके लिए राज्य सरकारें तमाम सख्तियां कर रही हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुडी हर अपडेट्स:-
कुल केस | डिस्चार्ज/ठीक हुए | मौत |
12,759 | 1514 | 420 |
उत्तर प्रदेश में कोराना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 805 हो गए हैं। राज्य के 48 जिलों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि यहां 13 लोगों की इस घातक संक्रमण से जान गई है। यहां पूल टेस्टिंग भी शुरू कर दिया गया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य हो गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 286 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,202 हो गए हैं। इनमें से 2,043 मामले अकेले मुंबई के हैं, जहां मरने वालों की संख्या 116 है। मुंबई में गुरुवार को 107 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल 194 लोगों की जान इस घातक संक्रमण से गई है।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 62 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1640 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। बीते दो दिनों बाद यहां आज कोरोना संक्रमण के रोजाना के मामलों में वृद्धि देखी गई है। दरअसल, 13 अप्रैल को यहां 356 नए केस सामने आए थे, जबकि 14 अप्रैल को 51 और 15 अप्रैल को सिर्फ 17 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामलों में गिरावट की उम्मीद जताई जाने लगी थी। लेकिन 16 अप्रैल को अब एक बार फिर 62 मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे रमजान के दौरान भी अपने घरों में नमाज अदायगी करें और लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करें।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 80 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1 शख्स की जान जा चुकी है। यहां संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे नए मामलों को देखते हुए लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है, इस बीच दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो एंबुलेंस में बैठकर बिहार के चंपारण जिला जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इन लोगों से इसके लिए 7-7 हजार लिए गए थे।
झारखंड में कोरोना वायरस पॉजिटव मामलों की संख्या 29 हो गई है। जिस एक अन्य शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह धनबाद का रहने वाला है और पश्चिम बंगाल से लौटा था।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले 1131 हो गए हैं। राज्य में राजधानी जयपुर सबसे अधिक प्रभावति हुआ है, जहां सबसे अधिक 486 मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1,267 हो गई है। राज्य में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि यह अमीरों का रोग है, जो इसे विदेशों से लेकर आए। उन्होंने कहा, 'वे (अमीर लोग) इसे दूसरे देशों से यहां लेकर आए। यह रोग यहां से नहीं शुरू हुआ।
केरल में गुरुवार को COVID19 के 7 नए मामले सामने आए, जिनमें से 5 हालिया विदेश दौरों से जुड़े हैं, जबकि 2 केस स्थानीय हैं।
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 अन्य लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े बढ़कर 2043 हो गए हैं, जबकि यहां 116 लोगों की इस घातक संक्रमण से जान गई है।
पंजाब में बरनाला और पट्टी जले को क्वारंटीन सेंटर के तौर पर घोषित किया गया। पंजाब के कारागार मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के अनुसार, इन जेलों में बंद 412 कैदियों को पहले ही राज्य के दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है। उन्हें पूरी चिकित्सा जांच के बाद भेजा गया।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 12,759 हो गए हैं। इस घातक संक्रमण से अब तक 420 लोगों की जान गई है, जबकि 1514 लोग ठीक हुए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में 10,824 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 28 लोगों की जान गई, जबकि संक्रमण के 826 मामले सामने आए, जो रोजना सामने आने वाले संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट को दर्शाता है।
पश्चिम बंगाल में अब मिठाई की दुकानें 8 घंटे के लिए खुली रहेंगी। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी। इससे पहले दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 घंटों के लिए इन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1115 हो गया है, जिनमें सबसे अधिक 701 मामले इंदौर में हैं। भोपाल में कोरोना संक्रमण के 196 मामले सामने आए हैं।
एक दिन में कर सकते हैं 78 हजार टेस्ट
आईसीएमआर के आर. आर. गंगाखाडेकर ने बताया, 'देश में अभी तक 290401 टेस्ट हो चुके हैं और देश में दो तरह की टेस्टिंग किट आ चुकी है। अगर दो शिफ्ट में काम करें तो 78 हजार से ज्यादा टेस्ट प्रतिोदिन हो सकते हैं। ऐंटी बॉडी टेस्ट हर क्षेत्र में इस्तेमाल का फायदा नहीं। इसे हॉटस्पॉट में इस्तेमाल से ही फायदा होगा। एंटी बॉडी कितनी मजबूत है यह अभी नहीं कहा जा सकता है। हमारे पास 8 हफ्ते तक टेस्ट करने के लिए किट मौजूद हैं। '
24 घंटे में 37 की गई जान
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, ' सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में हेल्थ सर्विस पर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं, जिससे कोई दिक्कत नहीं आए। हेल्थ मिनिस्ट्री के लव अग्रवाल ने बताया देश में कोरोना के अबतक 1489 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल केस 12380 हैं। कुल 414 लोगों की जान गई है, इसमें से 37 पिछले 24 घंटे में गई हैं। देश के 325 जिले ऐसे हैं जहां कोई भी केस नहीं है। भारत में ठीक होने का प्रतिशत 12 है।'
20 अप्रैल से मिलेगी इन इलाकों में छूट
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया 'जहां भी लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है वहां राज्य सरकारें कदम उठा रही हैं। खाद्य आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है। गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन पार्ट 2 के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के पालन करने पर जोर दिया है। सभी शिक्षण संस्थान, जिम, मॉल, धर्मिक संस्थान 3 मई तक बंद रहेंगे। आरोग्य सेतु के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए। जो हॉटस्पॉट नहीं है वहां 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जाएगी।'
मॉरीशस के पीएम ने कहा- शुक्रिया
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ ने कहा, 'मैं भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई चिकित्सा आपूर्ति के उदार दान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं। एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान द्वारा यह सामान बुधवार, 15 अप्रैल को मॉरीशस पहुंचा है।'
फायर ब्रिगेड स्टेशन में तैनात अधिकारी के परिवार को कोरोना
मुंबई फायर सर्विसेज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया, 'बायकुला फायर स्टेशन पर तैनात एक अधिकारी के 2 परिवार के सदस्यों में दो दिन पहले कोराना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार और अग्निशमन अधिकारी के करीबी संपर्कों सैंपल लिए गए थे जो निगेटिव निकले हैं। एहतियात के तौर पर, बायकुला फायर स्टेशन के आवासीय भवन की 2 मंजिलों क्वारंटीन कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन अभियान में लगे सभी फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान की जा रही है।'
तमिलनाडु में 25 नए मामले
तमिलनाडु में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री ई. के पलानीस्वामी ने बताया कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1267 हो गई है। सीएम ने बताया, 'तमिलनाडु सीएम रिलीफ फंड में कोरोना के खिलाफ जारी जंग का मुकाबला करने के लिए 134.64 करोड़ रुपये मिले हैं। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने निधि में उदारता से योगदान दिया है।' आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के जो मामले सामने आए हैं उनमें से अधिकतर का संबंध दिल्ली के मरकज में आयोजित तबलीगी जमात से है।
हरियाणा में कोरोना के 9 नए मामले आए सामने
हरियाणा में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 8 मामले पंचकूला और एक पलवल से सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हरियाणा में अभी तक 213 कोरोना के मामले सामने आए हैं जिसमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं।
राशन दें मुफ्त
राहुल ने कोविड 19 के बारे में बात करते हुए कहा, लॉकडाउन हटाने से पहले टेस्टिंग की पूरी तैयारी करनी होगी। गरीब लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करनी होगी। लॉकडाउन के दौरान सरकार को 10 किलो गेहूं-चावल, एक किलो दाल, एक किलो चीनी भूखे लोगों हर हफ्ते देने चाहिए। प्रवासी मजदूरों का दूसरे राज्यों में फंसना बड़ा मुद्दा है।'
रणनीति बनाने की जरूरत
एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'एक रणनीति बनाने की आवश्यकता है, हॉटस्पॉट की पहचान करने के लिए परीक्षण की आवश्यकता है। यदि कोई क्षेत्र गैर-हॉटस्पॉट ज़ोन से हॉटस्पॉट ज़ोन की ओर बढ़ रहा है, तो उन्हें उस पर क्लैंपडाउन करना होगा। आने वाले दिनों में बड़ा आर्थिक उलटफेर होगा, वित्तीय संकट होगा, बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी। हमें अपने खर्चों के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मानव जीवन की रक्षा। मुझे लॉकडाउन की रणनीति पर राज्यों और पीएम के बीच अधिक विस्तृत बातचीत पसंद आई होगी, लेकिन मोदीजी की कार्य करने की एक विशेष शैली है और हम इसके चारों ओर काम कर सकते हैं।'
खाद्य संकट पैदा होने वाला है
राहुल गांधी ने कहा, 'केरल के वायनाड़ में कोरोना के खिलाफ काफी सफलता मिली। पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट है। प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्रियों के साथ खुलकर बात करनी चाहिए। जिस रफ्तार से राज्यों को पैसा मिलना चाहिए वैसे नहीं मिल रहा है। खाद्य संकट पैदा होने वाला है। बहुत सारे लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन दीजिए। सबसे गरीब लोगों के खातों में 20 फीसदी पैसा डाल दीजिए। बेरोजगारी आने वाली है और जबरदस्त तरीके से लोग बेराजगार होंगे। सरकार को छोटे उद्योगों के लिए पैकेज तैयार करना चाहिए।'
राहुल ने कहा लॉकडाउन इलाज नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'मौजूदा हालात में सभी दलों को मिलकर काम करना होगा। राहुल ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना का इलाज नहीं है यह देश को मौका और वक्त देता है। कोरोना के लिए अस्पताल में टेस्टिंग और अस्पतालों में सुविधा बढ़ानी होगी। कोरोना के लिए रणनीति बनानी होगी और इसके लिए टेस्टिंग ही बड़ा हथियार है। सरकार को जांच का दायर बढ़ाना होगा।'
350 टेस्ट हमारा औसत
मैं कुछ ऐसे बिंदुओं पर बात कर रहा हूं जिन्हें आलोचना के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि रचनात्मक सलाह के रूप में लेना चाहिए। हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि हम इस वायरस से लड़ सकें। पिछले कुछ महीनों में मैं उन विशेषज्ञों से बात कर रहा हूं, जो इस बात की समझ रखते हैं कि हालात कैसे हैं और कैसे रहेंगे। हमें टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी और फिलहाल प्रति जिला 350 टेस्ट हमारा औसत है जो किसी भी तरह से वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त नहीं है।
महाराष्ट्र में आज 165 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में आज 165 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 107 मामले मुंबई के हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या अब तीन हजार को पार कर गई है और यह 3081 पर पहुंच गई है।
पुलिस सब- इंसपेक्टर और पत्नी को कोरोना
मॉडल टाउन में पुलिस कॉलोनी के 3 ब्लॉकों को स्मॉल कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। दरअसल यहां एक एक पुलिस सब इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और उनके बच्चे रहते हैं जिनमें कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है। डीसीपी के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर की पत्नी दिल्ली में एक अस्पताल में नर्स हैं और उनका रैंडम सैंपल लिया गया था।
गुजरात में 12 घंटे में तीन की मौत
गुजरात में बीते 12 घंटे में कोरोना वायरस के तीन और मरीजों की मौत हो गई जिसके साथ राज्य में मृतक संख्या 36 हो गई। राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने गुरुवार को बताया कि कच्छ, अहमदाबाद और बोताड जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
आगरा में कोरोना से एक शख्स की मौत
यूपी के आगरा में कोरोना पॉजिटिव 65 साल के एक शख्स की अस्पताल में मौत हो गई है। पीड़ित को पिछले साल से किडनी और हाइपरटेंशन की समस्या थी। आगरा के डीएम प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि आगरा में यह कोरोना वायरस की वजह से होने वाली पांचवी मौत है।
चीन देगा साढ़े 6 लाख किट
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, चीन से रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट्स (गुआंगज़ौ वोंडफो से 3 लाख और झुहाई लिवज़ोन से 2.5 लाख का पहला लॉट) और RNA एक्सट्रैक्शन किट (MGI शेन्ज़ेन से 1 लाख) कल देर रात क्लीयर किए गए जो भारत पहुंचने वाले हैं। चीन से 6.5 लाख किट आज भारत आ रही हैं।
रोबोट दे रहा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को खाना-पानी
झारखंड में रिमोट से संचालित होने वाला 'को-बोट' नाम का रोबोट दे रहा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को खाना-पानी। डेप्युटी डिवेलपमेंट कमिशनर आदित्य रंजन ने बताया कि कोरोना मरीजों और डॉक्टरों में उचित दूरी बनी रहे, इसलिए इसे लगाया गया है। बताया कि रोबोट में स्पीकर सिस्टम है। इससे मरीज-डॉक्टर दूर से ही बात भी कर सकते हैं। डीडीसी आदित्य रंजन ने बताया कि हम चाहते हैं कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच एक दूरी बनी रहे। को-बोट के जरिए भोजन / पानी / नियमित दवाओं / सैनिटाइटर ले जाया जा सकता है और फोन पर कैमरे के माध्यम से इसकी निगरानी की जा सकती है। डॉक्टरों और रोगियों के लिए बातचीत के लिए 2-तरफा स्पीकर सिस्टम हैं।
बेंगलुरु में एक शख्स की मौत
कर्नाटक के बेंगलुरु में कोरोना पॉजिटिव एक 66 वर्षीय शख्स की आज मौत हो गई है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस शख्स को एक प्राइवेट अस्पताल से उस अस्पताल में रेफर किया गया था जहां वो में 10 अप्रैल से वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती थे। यह राज्य में कोविड 19 से होनी वाली 13वीं मौत है।
राजस्थान में कोरोना के 25 नए मामले
राजस्थान में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में अजमेर से 1, बीकानेर से 1, झूंझूनू से 2, जोधपुर से 10 था टोंक से 11 मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है।
12 हजार के पार पहुंची संख्या
देश में कोरोना संक्रमण के मामले 12 हजार के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कोरोना के 12380 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1488 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 414 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो इनकी संख्या 10477 है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2916 मामले सामने आए हैं।
आगरा में कोरोना के 19 और मामले आए सामने
आगरा में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 167 पहुंच गई है। इससे पहले मंगलवार देर रात एसएन अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गयी। आगरा में इस बीमारी के के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में कोरोना का कहर
अमेरिका में कोरोना का कहर इस कदर बरपा है कि पिछले 24 घंटे में लगभग 2600 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यह किसी भी देश में 24 घंटे में होने वाली मौतों का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह से अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 27,000 के पार चली गई। अमेरिका की जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, 7 लाख से अधिक अमेरिकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जो इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन अन्य देशों से अधिक है।
झारखंड में 28 मामले
झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में एक व्यक्ति बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसे मिलाकर रांची में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 14 हो गयी है जबकि पूरे झारखंड में रोगियों की संख्या बढ़कर अब 28 हो गयी है। हिंदपीढ़ी इलाके में संक्रमित मिले रोगी का तबलीगी जमात से संबंध बताया गया जिसके बाद अब तक जमात के और उनके माध्यम से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 25 तक पहुंच गयी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।