नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार बढ़ते मामले चिंता भी बढ़ा रहे हैं। आज आए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कुल मामले बढ़कर 332424 हो गए हैं, जिसमें 153106 सक्रिय हैं, 169797 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 9520 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 11502 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 325 लोगों की मौत हुई है। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामला सामने आ रहे हैं। भारत संक्रमण से सार्वधिक प्रभावित चौथा देश बन गया है। इससे पहले रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आए थे और 311 लोगों की मौत हुई थी।
कुल मामले | एक्टिव केस | डिस्चार्ज/ठीक हुए | मौत |
332424 | 153106 | 169797 | 9520 |
हरियाणा में कोरोना वायरस से 12 की मौत, मृतक संख्या 100 पहुंची
हरियाणा में कोरोना वायरस से सोमवार को 12 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई जिसमें से छह लोगों की मौत गुरुग्राम में हुई है। राज्य में अब कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 100 पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में सोमवार को संक्रमण के सर्वाधिक 514 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,722 हो गए।
असम में कोविड-19 के 40 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,158 पर पहुंची
असम में सोमवार को 40 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल 4,158 मामले हो गए। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी।नए मामले छह जिलों से हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,187 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक यहां आठ मरीजों की मौत हुई है जबकि 1,960 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। तीन मरीज अन्य राज्यों में चले गए।
गुजरात में संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 514 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 24,104 हो गई है। वहीं कोविड-19 से 28 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल 1,506 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उपचार के बाद गत 24 घंटों में संक्रमण मुक्त वाले 339 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में 16,672 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में 1647 नए मरीज, 73 और ने तोड़ा दम
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1647 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद कोविड-19 के कुल मामले 42,829 पहुंच गए। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1400 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 73 मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र के लिए बढ़ाई गई हवाई सेवाएं
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने महाराष्ट्र को रोजाना 100 विमानों के परिचालन की अनुमति दी है। इसके पहले राज्य सरकार को केवल 20 विमानों के परिचालन (25 आगमन और 25 प्रस्थान) की इजाजत थी।
यूपी में 476 नए केस
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 476 नए केस सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण की संख्या 14091 और मृतकों की संख्या 417 हो गई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5064 है।
रिकवरी रेट में सुधार
केंद्र सरकार के मुताबिक देश में टेस्टिंग के लिए सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाकर 653 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या को बढ़ाकर 248 कर दिया गया है। भारत सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 7419 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,69,797 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 51.08% हो गई है।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोविड-19 के 56 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2,812 पहुंची
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को 56 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, जिससे जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,812 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि 56 नए रोगियों में से 21 महिलाएं हैं। जिले में सोमवार को संक्रमण के कारण कोई नई मौत नहीं हुई, जहां अब तक मृतकों की संख्या 150 है। अधिकारी ने बताया कि अब तक, 1,502 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
तमिलनाडु के 4 जिलों में लॉकडाउन
19 जून से 30 जून तक तमिलाडु के चार जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों में कुल तालाबंदी की घोषणा की गई। कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया।
दिल्ली में लगेंगे 500 रेलवे कोच
दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे ने बताया, 'भारत सरकार दिल्ली सरकार को 500 कोच उपलब्ध करा रही है, ये कोच अलग-अलग स्टेशन पर होंगे, इनमें से 50 कोच पहले से ही शकूरबस्ती में लगा दिए गए हैं। 170-180 कोच आनंद विहार में रहेंगे और बाकी के किसी तीसरे स्टेशन पर रहेंगे। कल तक 250 कोच अपनी जगह पर होंगे। बाकी के 250 कोच दिल्ली सरकार और रेलवे संयुक्त रूप से सर्वे करके जहां-जहां रखना होगा उसको जल्दी से चिन्हित करके और रख दिया जाएगा।'
दिल्ली में बढ़ेंगी टेस्टिंग
दिल्ली सरकार ने प्राइवेट और सरकारी लैब्स को एक आदेश जारी किया है जिसमें उन्हें अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने और कोविड 19 टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। आदेशानुसार प्राइवेट लैब्स को 48 घंटे के भीतर रिजल्ट देने होंगे।
दिल्ली भाजपा प्रमुख, आदेश कुमार गुप्ता ने सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 20 जून तक दिल्ली सरकार प्रति दिन 18,000 कोविड 19 परीक्षण करना शुरू करेगी।'
गृह मंत्रालय में सर्वदलीय बैठक
दिल्ली के हालातों पर चर्चा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय (MHA) में सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी बैठक में मौजूद हैं। बैठक में कांग्रेस ने मांग की है कि सभी को कोविड 19 टेस्ट कराने की अनुमति हो। कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि हर उस परिवार को 10000 रुपए का भुगतान किया जाए, जिसका सदस्य संक्रमित है या कंटेनमेंट जोन में है। कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि चौथे वर्ष के मेडिकल छात्रों को नॉन परमानेंट रेसिडेंट डॉक्टरों के रूप में इस्तेमाल किया जाए।
CRPF में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं। CRPF में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 620 हो गई है, जिसमें 189 सक्रिय मामले, 427 ठीक हो चुके मामले और 4 मौतें शामिल हैं: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
मध्य प्रदेश: भोपाल में धार्मिक स्थल आज लगभग 2.5 महीने बाद फिर से खुल गए। बिड़ला मंदिर के प्रशासन का कहना है, 'सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। हमने मंदिर में सभी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है।'
15 जून सुबह 9 बजे तक कुल 57,74,133 सैंपल टेस्ट किए गए और पिछले 24 घंटों में 1,15,519 सैंपल टेस्ट किए गए : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
तेलंगाना में 23 और पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। अब तक कुल 60 पत्रकारों को यहां पॉजिटिव पाया गया है। उनमें से एक की मृत्यु हुई है : तेलंगाना स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय
सबसे आगे महाराष्ट्र
देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, जहां अब तक 1,07,958 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 3,950 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 50,978 हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,017 है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।