Coronavirus: तीन महीने बाद सामने आए 24 घंटे में सबसे कम मामले, 10 जुलाई के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें

देश
किशोर जोशी
Updated Oct 26, 2020 | 11:27 IST

भारत में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में जो नए मामले सामने आए हैं वह बीते तीन महीनों के दौरान सबसे कम हैं।

Coronavirus With 45,149 new COVID 19 cases India's total cases surge to 79,09,960
Coronavirus: 3 महीने बाद सामने आए 24 घंटे में सबसे कम मामले 
मुख्य बातें
  • बीते चौबीस घंटे में भारत में कोविड-19 के 45,149 नये मामले सामने आए
  • बीते तीन महीनों के दौरान चौबीस घंटे में नए मामलों की यह सबसे कम संख्या
  • रिकवरी रेट में लगातार हो रहा है सुधार, 90 फीसदी के पार पहुंची ठीक होने की दर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में कमी का सिलसिला जारी है। देश में तीन महीने में पहली बार चौबीस घंटे के दौरान सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार कम होते मामले और बढ़ते रिकवरी रेट की वजह से कोरोना के मोर्चे पर भारत को कामयाबी मिलती हुई दिख रही है। भारत का रिकवरी रेट अब 90 फीसदी को पार कर गया है और देश में ठीक होने वाले कोरोन रोगियों की संख्या 71 लाख को पार कर गई है।

ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 71 लाख के पार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'पिछले 24 घंटों में घंटे के दौरान देश में कोरोना के 45,149 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 79,09,960 हो गई है। बीते चौबीस घंटे में 480 नई मौतें हुई हैं जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,19,014 हो गया है। 14,437 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,53,717 रह गई। 59,105 डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामलों की संख्या  71,37,229 हो गई है।'

तीन महीन में सबसे कम मौतें

 भारत में पिछले चौबीस घंटे के दौरान जो नए मामले सामने आए हैं वो तीन महीने में एक दिन में सबसे कम मामले हैं। इसके अलावा 10 जुलाई को 475 लोगों की मौत हुई थी और बीते चौबीस घंटे के दौरान 480 लोगों की मौत हुई है जो करीब 100 दिन से भी अधिक समय में एक दिन सबसे कम मौत का आंकडा है। भारत का रिकवरी रेट भी सुधरकर 90 फीसदी के पार हो गया है वहीं मृत्यु दर भी कम होकर 1.5 फीसदी हो गई है।

कोरोना के अब तक जितने नए मरीज ठीक हुए हैं उनमें से 75 प्रतिशत मरीज 10 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों : महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर