CPI-M नेता मोहम्मद सलीम बोले- 'हाउडी मोदी' और 'राउडी दीदी' के बीच फंस गए हैं हम

देश
किशोर जोशी
Updated Jan 24, 2020 | 16:32 IST

कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) के नेता मोहम्मद सलीम ने पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि राज्य के लोग 'हाउडी मोदी' और 'राउडी दीदी' के बीच फंस गए हैं। 

CPIM leader Md Salim says We are stuck in between Howdy Modi and Rowdy Didi
हाउडी मोदी' और 'राउडी दीदी' के बीच फंस गए हैं हम- मो. सलीम 
मुख्य बातें
  • मोहम्मद सलीम बोले- राज्य के लोग 'हाउडी मोदी' और 'राउडी दीदी' के बीच फंस गए हैं
  • मोहम्मद सलीम पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी और ममता बनर्जी को लेकर दे चुके हैं विवादित बयान
  • मोहम्मद सलीम ने राज्य की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया

कोलकाता: सीपीआई-एम के मोहम्मद सलीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद सलीम ने कहा कि राज्य के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं क्योंकि वे 'हाउडी मोदी' और 'राउडी दीदी' के बीच फंस गए हैं। 

मोहम्मद सलीम ने कहा, ''बंगाल में, लोग संकट में हैं। एक शख्स ने पूछा कि आप सब कैसे हैं? मैंने कहा कि हम संकट में हैं। उस व्यक्ति ने पूछा कि क्यों? मैंने एक तरफ कहा, वहां 'हाउडी मोदी' है और दूसरी ओर, यहां ' राउडी दीदी '। हम बीच में फंस गए हैं।''

यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद सलीम ने इस तरह का बयान दिया हो। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने पीएम मोदी और ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान देते हुए दोनों दिग्गज नेताओं की तुलना देशी और विदेशी नस्ल के एक खास जानवर से कर दी है। जानवर से तुलना करते हुए मो. सलीम ने कहा था कि CM और PM के बीच कोई अंतर नहीं है, लेकिन अंतर नस्ल का है। केवल देशी और विदेशी।

बर्दवान में एक कार्यक्रम के दौरान सलीम ने कहा, 'जब सरकारी कर्मचारी डीए (महंगाई भत्ता) की मांग कर रहे थे, तो हमारे मुख्यमंत्री ने उन्हें जुबान (घीयू घीयू) बंद रखने को कहा। इसी तरह, हमारे प्रधानमंत्री ने अपने गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान विपक्ष पर सवाल उठाए गए थे। उन्होंने उन्हें  कहा था 'भौंक रहा है। '

मोहम्मद सलीम ने कहा, "बंगाली में 'घीयू घीयू' का हिंदी में अर्थ होता है भौंकना। जब गली का कुत्ता भौंकता है, तो हम इसे 'घीयू, घीयू' कहते हैं, लेकिन अगर कोई एलसेशियन कुत्ता भौंकता है, तो हम कहते हैं - भौं-भौं। सीएम और पीएम मो कोई खास अंतर नहीं है है तो केवल नस्ल का। एक देसी और दूसरा विदेशी।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर