CPI(M) नेता मोहम्मद सलीम ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

देश
Updated Dec 27, 2019 | 19:27 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मोहम्मद सलीम ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है और उनकी तुलना जानवर से कर दी है।

CPI (M) leader's controversial statement on Modi and Mamata
सीपीआई(एम) नेता का मोदी और ममता पर विवादित बयान  |  तस्वीर साभार: Times Now

बर्दवान: कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) के नेता मोहम्मद सलीम ने पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है और दोनों की तुलना भारतीय और विदेशी जानवर से कर दी।

पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिए एक और विवादास्पद में पूर्व सांसद और सीपीआई(एम) के नेता मोहम्मद सलीम ने दोनों दिग्गज नेताओं की तुलना देशी और विदेशी नस्ल के एक खास जानवर से कर दी है।

मोहम्मद सलीम ने कहा कि सीएम ममता और पीएम मोदी एक ही भाषा बोल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को लेकर पीएम मोदी और ममता का रवैया एक जैसा ही रहा है।

जानवर से तुलना करते हुए मो. सलीम ने कहा कि CM और PM के बीच कोई अंतर नहीं है, लेकिन अंतर नस्ल का है। केवल देशी और विदेशी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर