नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पिछले दो दिन से चल रही हवाओं के बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली थी लेकिन शुक्रवार शाम से ही हल्की हवाओं के साथ बारिश होने शुरू हो गई। दिल्ली-एनसीआर में हो रही इस बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। एनसीआर से सटे रेवाड़ी में तो कई जगहों पर ओले भी गिरे।
मौसम विभाग ने की थी भविष्यवाणी
इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि 28 से 31 मई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि, आंधी/तेज हवाएं चल सकती हैं और 28 से 30 मई के दौरान ही एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूल भरी आंधी/गरज/तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा था कि बारिश की वजह से मध्य भारत के मैदानी इलाकों में चल रही लू और गंभीर लू की स्थिति समाप्त हो सकती है।
एक जून को मानसून केरल में देगा दस्तक
मौसम विभाग ने बताया था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनने की वजह से दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में एक जून को दस्तक दे सकता है। विभाग ने 15 मई को जारी अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून पांच जून को दक्षिणी राज्य में आ सकता है। यह मानसून की सामान्य तिथि से चार दिन बाद की तारीख है। केरल में आमतौर पर एक जून को मानसून दस्तक दे देता है। बहरहाल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनने के कारण मानसून की प्रगति में मदद मिलने की संभावना है।
सही निकला पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी शुक्रवार से और कम होगी और राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।