सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस महामारी को लेकर या इससे जुड़ी बातों को लेकर खूब दावे किए जाते हैं। कोविड 19 से बचने के लिए लोग कई उपाय बताते हैं। एक और हैरान कर देने वाला दावा किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क एक बेहद अहम चीज है। इसे सबसे ज्यादा कारगर और जरूरी बताया गया है। हाल ही में जब दूसरी लहर का कहर शुरू हुआ तो कहा गया कि लोग घर में भी मास्क का उपयोग करें और जब बाहर जाएं तो दो मास्क का उपयोग करें।
सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि लंबे समय तक मास्क के उपयोग से शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की अधिकता और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। पीआईबी फैक्ट चेक में यह दावा फर्जी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क जरूर लगाएं।
सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय, डॉक्टरों और विशेषज्ञ बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी है। बिना मास्क के कहीं भी न जाएं। ऐसे में इस तरह के मैसेज पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। इस समय मास्क का उपयोग अति आवश्यक है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।