नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर द्वारा किए गए जवाबी ट्वीट को लेकर कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं जबकि कई ऐसे लोग भी हैं जो उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। सचिन के इस ट्वीट को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। केरल में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोच्चि में सचिन तेंदुलकर के पुतले पर काला तेल डालकर विरोध जताया है। अब इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।
फडणवीस का ट्वीट
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसे लेकर राज्य की सत्ता पर काबिज महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना तथा एनसीपी) नेताओं पर सवाल किया है। फडणवीस ने सचिन के कालिख पोते जाने वाली तस्वीर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'सचिन न केवल महाराष्ट्र का, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं। महा विकास आघाडी सरकार के नेता भारत रत्न और मराठा प्राइड सचिन तेंदुलकर के अपमान को बर्दाश्त करेंगे? '
क्या कहा था सचिन ने
तेंदुलकर समेत कई क्रिकेट सितारों और फिल्मी हस्तियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में वैश्विक हस्तियों के उतरने के खिलाफ सरकार का समर्थन किया था। तेंदुलकर ने लिखा था ,‘भारत की सम्प्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता । विदेशी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं । भारत को भारतीय जानते हैं और वे ही भारत के लिये फैसला लेंगे । एक देश के रूप में एकजुट होने की जरूरत है।’
शारापोवा से मांगी थी माफी
इससे पहले सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से खफा कई लोगों ने ट्वीटर पर टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी है जो 2015 में एक इंटरव्यू में इस चैम्पियन क्रिकेटर को नहीं जानने के कारण आलोचना का शिकार हुई थी। एक ने मलयालम में लिखा ,‘शारापोवा आप सचिन के मामले में सही थी । उसमें ऐसा गुण नहीं है कि आप उसे जानें ।’
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।