तब्लीगी जमात के संदिग्ध करोना मरीजों के खिलाफ FIR दर्ज, अस्पताल में किए हैं अश्लील इशारे

देश
आलोक राव
Updated Apr 03, 2020 | 11:27 IST

MMG Hospital at Ghaziabad: गाजियाबाद के एसएसपी कलनानिधि नैथानी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय अपराध संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत कोतवाली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है।

FIR Registerd Against Tablighi Jamaat Patients For Obscene Behaviour In MMG Hospital at Ghaziabad
संदिग्ध मरीजों पर अश्लील इशारे करने के आरोप हैं। 
मुख्य बातें
  • आरोप है कि इन मरीजों ने एमएमजी अस्पताल में नर्सों पर अश्लील इशारे किए
  • कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • मामले की जांच जारी है, गाजियाबाद के एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है

गाजियाबाद : एमएमजी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बुरा एवं अश्लील बर्ताव करने के आरोपों पर कोरोना वायरस के छह संदिग्ध मरीजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है। साथ ही इन छह मरीजों को राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में शिफ्ट किया गया है। वायरस से संक्रमित होने का लक्षण मिलने के बाद इन लोगों को एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को बताया, 'एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के संदिग्ध छह मरीजों को राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में शिफ्ट कर उन्हें क्वरांटाइन में रखा गया है। एमएमजी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बुरा बर्ताव करने के आरोप में इन छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।'

गाजियाबाद के एसएसपी कलनानिधि नैथानी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय अपराध संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत कोतवाली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के ये सभी संदिग्ध मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने गुरुवार को इन संदिग्ध मरीजों के बुरे बर्ताव के बारे में पुलिस से शिकायत की। 

सीएमओ ने अपनी शिकायत में कहा, 'चिकित्सालय में भर्ती कोरोना वायरस से संभावित जमाती मरीज वार्ड में अर्धनग्न अवस्था में घूम रहे हैं। ये लोग वार्ड में गंदे एवं अश्लील गाने सुन रहे हैं। इन लोगों की तरफ से बीड़ी और सिगरेट की मांग की जा रही है और ये लोग महिलाकर्मियों से अश्लील इशारे कर रह हैं। ऐसी स्थिति में उनका इलाज करना संभव नहीं हो पा रहा है।'

सीएमओ की इस शिकायत पर गाजियाबाद के एसएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। एसएसपी ने बताया कि इस बारे में पुलिस को शिकायत मिली है। उन्होंने कहा, 'आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। हम बुरे बर्ताव को बर्दाश्त नहीं करेंगे। एडीएम शैलेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष मिश्रा संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रहे हैं। इनकी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर