कोविड केस कम हुए, पर टला नहीं है खतरा, यूपी सहित इन 5 राज्‍यों में हैं 50 फीसदी से अधिक एक्टिव केस

देश
Updated Dec 16, 2020 | 12:23 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन इसे लेकर खतरा अभी कम नहीं हुआ है। उत्‍तर प्रदेश सहित पांच ऐसे राज्‍य हैं, जहां संक्रमण को मामले 50 फीसदी से अधिक हैं।

कोविड केस कम हुए, पर टला नहीं है खतरा, यूपी सहित इन 5 राज्‍यों में हैं 50 फीसदी से अधिक एक्टिव केस
कोविड केस कम हुए, पर टला नहीं है खतरा, यूपी सहित इन 5 राज्‍यों में हैं 50 फीसदी से अधिक एक्टिव केस  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ समय में कमी दर्ज की गई है। हालांकि यह अब भी गंभीर चुनौती बनी हुई है, जिसे देखते हुए इससे बचाव के लिए मास्‍क लगाने और सोशल डिस्‍टेंसिंग सहित अन्‍य नियमों का पालन करना जरूरी है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में जहां कोविड-19 के 26 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए, वहीं इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्‍या 300 से अधिक रही। पांच राज्‍यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं, जो कुल मामलों का लगभग 56 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्‍वस्‍थ्‍य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 26,382 नए केस सामने आए हैं, जबकि 387 लोगों की इस घातक संक्रमण से जान गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,32,548 हो गए हैं, जबकि कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 1,44,096 हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल एक्टिव केस 3,32,002 हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 33,813 लोगों को अस्‍पतालों से छुट्टी मिली, जिसके बाद डिस्‍चार्ज होने वालों की संख्‍या बढ़कर 94,56,449 हो गई है।

5 राज्‍यों में 56 फीसदी एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के जो एक्टिव केस हैं, उनमें से 56 प्रतिशत अकेले पांच राज्‍यों से हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक एक्टिव केस हैं और इन राज्‍यों के कुछ मामले देश में इस वक्‍त मौजूदा कोरोना वायरस संक्रमण के 3.32 लाख एक्टिव केस का 56 फीसदी हैं। इन पांच राज्‍यों में भी सर्वाधिक 21.62 फीसदी केस महाराष्‍ट्र में हैं, जबकि 17.01 प्रतिशत एक्टिव केस के साथ केरल दूसरे नंबर पर है। 6.29 फीसदी मामलों के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे, 5.58 फीसदी एक्टिव केस के साथ छत्‍तीसगढ़ चौथे और 5.57 प्रतिशत मामलों के साथ यूपी पांचवें स्‍थान पर है।

देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 10,85,625 मामलों की जांच की गई है। इसके साथ ही यहां अब तक 15,66,46,280 नमूनों की जांच हो चुकी है।

इस बीच दिल्ली में हालात पहले के मुकाबले कुछ हद तक काबू में नजर आ रहे हैं। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि मई माह के बाद कल (मंगलवार) पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत से भी कम रही। हालांकि अब भी खतरा टला नहीं है। उन्‍होंने लोगों से मास्‍क पहनने की अपील की और कहा कि वह ये नहीं कह सकते कि कोविड-19 की तीसरी लहर का अंत हो गया है, लेकिन इसकी तीव्रता में कुछ कमी नजर आ रही है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर