Ghaziabad Corona Case: गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस में दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, तीन दिन बंद रहेगा स्कूल 

Corona Cases in Ghaziabad School:गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक स्कूल के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, दोनों बच्चे सेंट फ्रांसिस स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं, ये जानकारी सामने आने पर हड़कंप मचा है।

Ghaziabad School Corona Case
गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस में दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले 

Corona in St Francis school Indirapuram: गाजियाबाद में एक स्कूल के दो बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ऑफलाइन क्लास को तीन दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह दोनों ही छात्र कुछ समय से स्कूल नहीं आ रहे थे, जिसके बाद इनके पेरेंट्स से पूछ गया तो उन्होंने उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। 

इसके बाद ही एहतियातन तीन दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है और इस दौरान ऑनलाइन क्लासें चलाने की बात कही जा रही है।स्कूल में कोविड-19 के दो केस सामने आने के बाद तीन दिनों तक ऑफलाइन क्लासेज को स्थगित किया गया है। 11 से 13 अप्रैल तक पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन मीडियम से ही होगी। 

Corona Vaccine Price:कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ने कोरोना वैक्सीन डोज का दाम घटाकर 225 रूपये किए

देश में फिर से कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं

स्कूल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पेरेंट्स को अपने बच्चों पर नजर बनाये रखने और जरूरी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। गौर हो कि देश में फिर से कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं और दिल्ली में भी कुछ नए केस सामने आए हैं।

कोरोना मामलों में गिरावट के बीच स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए गए

कोरोना की तीसरी लहर का कहर समाप्त होने के बाद से देश के अधिकतर राज्यों में पाबंदी हटा ली गई हैं, साथ ही कोरोना मामलों में गिरावट के बीच स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए गए हैं। 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर