अहमदाबाद: आज सरदार पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary) हैं और देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है। गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर खास कार्यक्रम हैं जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं। गृह मंत्री ने सबसे पहले सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की फिर एक परेड की सलामी ली जिसमें अर्द्धसैनिक बल और गुजरात पुलिस के जवान हिस्सा ले रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा, 'आज जो परंपरा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं। आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है। मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं- सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है। सरदार पटेल जी की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है। आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है।'
गृह मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं। सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।'
आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ के 75 साइकिल चालक तथा त्रिपुरा, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर एवं गुजरात के पुलिस बलों के 101 मोटरसाइकिल चालक भी इस परेड में हिस्सा ले रहे हैं। साइकिल चालक जवानों ने देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 9,000 किलोमीटर की जबकि मोटरसाइिकल सवारों ने 9,200 किलोमीटर की दूरी तय की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज के जरिए समारोह को संबोधित करेंगे। मोदी ने 2020 तक तीनों कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, लेकिन इस साल वह इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे क्योंकि जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये वह इटली में हैं। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि
केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस अवसर पर देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सरदार पटेल की यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है और यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।आपको बता दें कि मोदी सरकार सरकार ने, 2014 में, 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाने का फैसला किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।