UP में पलायन कराने वालों का पलायन हो गया, आज दूरबीन से ढूंढने पर भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं देता: अमित शाह

मिशन यूपी पर लखनऊ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने यहां भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा के चार करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की।

HM Amit Shah in Lucknow says Yogi Adityanath fulfilled promises in BJP's UP election 2017 manifesto
Lucknow में बोले शाह- 2022 में योगी जी को फिर से CM बनाना है 
मुख्य बातें
  • Lucknow में बोले शाह- मोदी जी को 2024 में PM बनाना है,तो इसके लिए 2022 में योगी जी को फिर से CM बनाना है
  • कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने अखिलेश यादव पर भी साधा खूब निशाना
  • एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा- 2022 में योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना होगा.।

लखनऊ: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज लखनऊ में 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और कहा, 'आज मैं उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक भूमि पर भाजपा की सदस्यता अभियान की शुरुआत कराने आया हूं। इसके साथ ही दीपावली पर यहां के हर घर पर ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ को स्वीकृति मिले, इस अभियान की भी शुरुआत हो रही है।'

गृह मंत्री ने कहा, 'भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अपनी पहचान वापस दिलाने का काम किया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश को देश का सबसे प्रमुख राज्य बनाने की दिशा में काम किया है। भाजपा ने सिद्ध किया है कि सरकारें परिवार के लिए नहीं, बल्कि सूबे के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती है। अखिलेश जी ये हिसाब उत्तर प्रदेश की जनता को दीजिए कि पिछले 5 साल में आप विदेश कितने दिन रहे? बीते दिनों कोरोना आया, यूपी में बाढ़ आई, आप कहां थे? इन्होंने शासन स्वयं के लिए, परिवार के लिए और अपनी जाति के लिए किया है, इसके अलावा किसी के लिए शासन नहीं किया।'

पलायन करने वालों का हो गया पलायन

अमित शाह ने कहा, 'बाकी सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव सत्ता हथियाने का जरिया है। भाजपा के कार्यकर्ता के लिए चुनाव पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने का चुनाव है। जनता की समस्या को जानने का चुनाव है। सरकार के किए हुए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का चुनाव है। यूपी में कई वर्षों तक सपा-बसपा का खेल चलता रहा, उसने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति देखकर खून खौलता था। आज उत्तर प्रदेश में कोई पलायन नहीं होता, पलायन कराने वालों का खुद पलायन हो गया है।'

योगी सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, '2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी, आज यूपी देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। अखिलेश बाबू आप यूपी का बजट 10 लाख करोड़ रुपये का छोड़कर गए थे। योगी जी ने अंतरिम बजट 21.31 लाख करोड़ रुपये का रखा है। यूपी की आबादी पूरे यूरोप बराबर आबादी है,इस आबादी को कोरोना प्रबन्धन करके योगी जी ने दिखा दिया। बड़ी मौतों को रोका, सबसे ज्यादा वैक्सीन,सबसे ज्यादा अस्पताल में बेड  और  सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट..सारे पैरामीटर्स में उत्तर प्रदेश में को योगी जी ने बेहतर कार्य करके दिखा दिया। 150 से ज्यादा अपराधी मुठभेड़ में मारे गए,पुलिस भर्तियों में कोई धांधली नही हुई। यूपी के युवाओं को पढ़ाकर नई व्यबस्था के साथ आगे बढ़ाने का कार्य योगी जी ने किया। आपने सपा,बसपा,और भाजपा सबका शासन देखा,परिवारवाद वालो को भी आपने देख लिया।'

 योगी को सीएम बनाना होगा

अमित शाह ने भाषण के दौरान साफ कर दिया कि 2022 में भी यूपी में योगी ही बीजेपी का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा, 'परिवर्तन का मतलब यूपी वालों ने देख लिया है,शिक्षा,गुंडागर्दी माफियागिरी पर लगाम लगाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया। अभी भी उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ करने के लिए बाकी है,इसलिए अगले 5 वर्ष एक बार और अवसर देना होगा,हम घोषणापत्र लेकर फिर आएंगे। मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है,तो इसके लिए 2022 में योगी जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है। हमारा कार्यकर्ता जब भाजपा का झंडा लेकर चलता है तो विपक्षियों के दिल दहल जाते हैं। आज मैं यहां यही आवाहन करने आया हूँ कि चुनाव आ गए हैं,जुड़ जाइये और जनता से भी कहने आया हूँ कि मोदी जी को एक अवसर के साथ योगी जी को फिर से मौका दीजिये,हम उत्तर प्रदेश को नम्बर 1 का राज्य बना देंगे।'

अखिलेश यादव पर हमला

अखिलेश यादव पर हमला करते हुए गृह मंत्री ने कहा, '2017 में हमने वादा किया था विकास करेंगे,इसके लिए अखिलेश एंड कम्पनी,वाड्रा फैमिली और बहन जी को बताने के लिए आया हूँ ,ये बारिश के मेढ़क की तरह चुनाव में निकलते हैं। जब हमें उत्तर प्रदेश मिला था तो उत्तर प्रदेश 7,8वे नम्बर का अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश आज दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बन गया है। अखिलेश जी आप हमको 12 मेडिकल कॉलेज देकर गए थे,हमने इसे कहाँ पहुचा दिया,हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। अखिलेश एंड कम्पनी हमपर ताने मारती थी,मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तिथि नही बताएँगे,लेकिन आज अखिलेश जी को बता दूँ मंदिर की नींव भी जोड़ गई ,आप 5 हजार रुपये भी न दे सके। सपा बसपा की सरकारों ने यहां से पलायन करवा देती थी, लेकिन आज पलायन करवाने वालो का पलायन हो चुका है।'

कानून व्यवस्था पर थपथपाई योगी की पीठ

राम मंदिर और यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, 'जिले में 2,3 बाहुबली होते थे,लेकिन दूरबीन लगाकर देखता हूँ तो कोई बाहुबली नही दिखाई देता। ये परिवर्तन हुआ उत्तर प्रदेश में। हर घर मे बिजली पहुचाने के कार्य हुए। एक बहुत बड़ा परिवर्तन उत्तर प्रदेश में और देश में मोदी जी और योगी सरकार ने करने का कार्य किया है। आपने दोबारा दो तिहाई बहुमत दिया, मोदी जी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास कर दिया और देखते-देखते आज आसमान को छूने वाला भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। अखिलेश जी को मैं याद दिलाता हूं कि आपकी पार्टी की सरकार में निर्दोष रामभक्तों को गोलियों से भून दिया गया था। आज उसी जगह पर रामलला शान के साथ गगनचुंभी मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जो हमेशा के लिए समाज सेवा का कार्य करती हैं। कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जैसे बारिश में मेंढक बाहर आ जाता है, ऐसे चुनावी मेंढक भी चुनाव के समय ही बाहर आते हैं।'

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर