नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले 50 लाख होने वाले हैं। कुल मामले 49 लाख से ज्यादा हो गए हैं। वहीं अभी सक्रिय मामले 9,90,061 हैं। 38,59,399 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं, जबकि 80776 की इससे मौत हो चुकी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में मात्र चार राज्य हैं जहां एक्टिव केस की कुल संख्या 50 हजार से अधिक है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश ये 4 राज्य है।
इसके अलावा देश में ऐसे 18 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या पांच हजार से 50 हजार के बीच है। वहीं देश में ऐसे 14 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या अभी भी 5,000 से कम है।
लॉकडाउन से हुआ लाभ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि भारत में करीब 92 प्रतिशत मामले हल्के लक्षण वाले हैं और केवल 5.8 प्रतिशत मामलों में ऑक्सीजन थैरेपी की जरूरत पड़ी। वहीं 1.7 प्रतिशत मामले आईसीयू वाले रहे। उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाने सहित सरकार द्वारा समय पर लिये गये फैसलों से संक्रमण के करीब 14-29 लाख मामलों को रोकने में और 37,000-38,000 लोगों को मौत से बचाने में मदद मिली।
महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य
संक्रमण और उससे मौत के सर्वाधिक मामले मुख्यत: महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल और गुजरात से आए हैं। महाराष्ट्र कुल 10,60,308 कोरोना मामलों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिसमें 29,531 मौतें शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सोमवार को एक ही दिन में 10,72,845 नमूनों का परीक्षण हुआ, अब तक कुल 5,83,12,273 नमूनों की जांच हो चुकी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।