आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है इसे देशभर में 1 अप्रैल 2018 को लागू किया गया था। यह मूल तौर पर आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं प्रदान करता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर गरीब बीपीएल धारकों को 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की सूची में आपका नाम है कि नहीं आप इसे इस तरह से चेक कर सकते हैं।
इसके लिए आप आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एक दूसरा तरीका ये भी है कि हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल करके आप पता लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की सूची में आपका नाम है कि नहीं।
PMJAY 2020 के तहत जन सेवा केंद्र में आयुष्मान मित्र के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे है इस गोल्डन कार्ड के माध्यम से आप किसी भी सरकारी अस्पताल तथा प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्र में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते है। इस योजना अंतर्गत अस्पताल व मेडिकल का सारा खर्चा सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत हड्डी रोग, हृदय रोग, हृदय और वक्ष रोग, नस संबंधी रोग समेत 1350 बीमारियों का इलाज कराया जाता है।
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर एक करोड़ के पार हो गई है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में दी थी। इस योजना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिंगापुर जैसे देश की जनसंख्या का दो गुना लगभग
भारत में लोगों ने अपनी बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाया। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना है
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।