Ayushman Bharat: आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम कैसे चेक करें, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

देश
 सृष्टि वर्मा
Updated Jun 03, 2020 | 08:59 IST

आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर गरीब बीपीएल धारकों को 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है। इस योजना में अगर आपका नाम दर्ज है तो आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं जानिए-

ayushman bharat yojana
आयुष्मान भारत योजना 
मुख्य बातें
  • गरीब कमजोर और बीपीएल वालों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी
  • योजना की वेबसाइट पर जाकर आप लाभार्थियों की सूची में अपना नाम ढूंढ़ सकते हैं
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर गरीब बीपीएल धारकों को 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है

आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है इसे देशभर में 1 अप्रैल 2018 को लागू किया गया था। यह मूल तौर पर आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं प्रदान करता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर गरीब बीपीएल धारकों को 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की सूची में आपका नाम है कि नहीं आप इसे इस तरह से चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आप आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एक दूसरा तरीका ये भी है कि हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल करके आप पता लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की सूची में आपका नाम है कि नहीं।

जानते हैं वेबसाइट के जरिए आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • जो आपने आयुष्मान भारत का फॉर्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर दिया था उसे यहां पर भरें। अब कैप्चा बॉक्स भरकर ओटीपी बटन पर क्लिक करके ओटीपी जेनरेट करें।
  • अब आपके मोबाइल पर आया ओटीपी उस बॉक्स में डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब सर्च पर जाकर अपना स्टेट सेलेक्ट करें फिर सर्च बाय मोबाइल नंबर पर जाकर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल नंबर बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दें। 
  • सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपको तुरंत पता चल जाएगा कि लाभार्थी की सूची में आपका नाम है कि नहीं।
  • यदि आपको इसके बाद No Result Found दिखता है तो अपने नजदीकी आयुष्मान योजना सेंटर पर जाकर इसका पता करें।
  • वो आपको इसके बारे में जानकारी देंगे या फिर आप हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके पूछ सकते हैं।

PMJAY 2020 के तहत जन सेवा केंद्र में आयुष्मान मित्र के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे है इस गोल्डन कार्ड के माध्यम से आप किसी भी सरकारी अस्पताल तथा प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्र में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते है। इस योजना अंतर्गत अस्पताल व मेडिकल का सारा खर्चा सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता  है। इस योजना के तहत हड्डी रोग, हृदय रोग, हृदय और वक्ष रोग, नस संबंधी रोग समेत 1350 बीमारियों का इलाज कराया जाता है।

आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर एक करोड़ के पार हो गई है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में दी थी। इस योजना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिंगापुर जैसे देश की जनसंख्या का दो गुना लगभग
भारत में लोगों ने अपनी बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाया। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना है

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर