पूरे देश ने नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी का एक महिला से अभद्रता करते ये वीडियो देखा था...अब श्रीकांत त्यागी का ये नया वायरल वीडियो भी देखिए-.बहन है...माफी मांगता हूं...कानून का डंडा चला, तो सारी दादागीरी धरी की धरी रह गई...न्यायिक हिरासत में जाने से पहले श्रीकांत त्यागी उसी महिला से माफी मांगने लगा ..गुंडागर्दी पर पछताने लगा...लेकिन ये त्यागी का ढोंग है, गुंडागर्दी वाला और रौब जमाने वाला चरित्र तो टाइम्स नाउ नवभारत अब देश को दिखाएगा...
श्रीकांत त्यागी की जिस टोयोटा फार्च्यूनर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है उसका नंबर UP 32 HH 0001 है और इसपर लगे MLA पास को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, श्रीकांत त्यागी की जिस टोयोटा फॉर्च्युनर नंबर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है, वो किसी मनीष त्यागी के नाम पर रजिस्टर्ड है और ऑनलाइन रिकॉर्ड देखें तो इसमें कहा जा रहा है कि जो टोयोटा फॉर्च्युनर का इंश्योरेंस है, वो भी अगस्त 2017 में एक्सपायर हो चुका है।
इतना ही नहीं, जिस पास को लेकर चर्चा गर्म है, उसको लेकर भी कहा जा रहा है कि ये फर्जी है हालांकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये पास स्वामी प्रसाद मौर्या के कोटे से इश्यू
हुआ है
टाइम्स नाउ नवभारत के संवाददाता आदर्श सिंह ने लखनऊ विधानसभा में उस जगह जाकर पड़ताल की, जहां से ऐसे VVIP पास जारी होते हैं, तो सुनिए इस अधिकारी ने ऑफ द रिकॉर्ड हमसे क्या कहा-
रिपोर्टर- कितने दिनों के लिए बनता है?
जवाब- सब कैलेंडर वर्ष के हिसाब से बनता है
हम ही उनको देते हैं
रिपोर्टर- दिसंबर 2022 तक का ही बनाया होगा?
जवाब- हां दिसंबर 2022 तक का है
रिपोर्टर- 2023 लिखा है तो ये गलत है?
जवाब- हम ये नहीं कह सकते हैं कि ये...हो सकता है कि गलती से टाइप कर दिया हो..लेकिन ये तो वही बताएंगे
जवाब- एक साल तक के लिए बनता है- दिसंबर तक के लिए बनता है- हम अपने आप बना रहे हैं, कैलेंडर वर्ष 2022 तक के लिए
रिपोर्टर- ये तो सर चेक कर लीजिए
जवाब- ये हमारे यहां का है ही नहीं वही बताएंगे, ठीक है
हमने विधानसभा में उस जगह से जानकारी इकट्ठा की, जहां से ये पास इश्यू होते हैं, तो उन अधिकारियों के मुताबिक ये पास सिर्फ एक साल के लिए वैलिड होते हैं, यानी अगर 2022 में किसी को पास इश्यू किया गया है तो वो दिसंबर 2022 तक वैलिड होगा लेकिन श्रीकांत त्यागी की गाड़ी पर जो पास लगा हुआ था उसमें पास की वैधता दिसंबर 2023 तक लिखी गई है
टाइम्स नाउ नवभारत की टीम इसके बाद एक और अधिकारी के पास जानकारी हासिल करने के लिए पहुंची, तो सुनिए इस अधिकारी ने भी हमें क्या जानकारी दी...
सवाल- कब तक के लिए बनता है ये पास?
जवाब- ये पास एक साल के लिए बनता है
सवाल- मतलब जो भी पास जारी हुआ है वो दिसंबर 2022 तक के लिए है?
जवाब- जी बिल्कुल
सवाल- 2023 का है तो गलत है?
जवाब- हां हां
अधिकारियों ने ऑन रिकॉर्ड तो नहीं कहा लेकिन इतना जरूर कहा कि बहुत मुमकिन है कि ये पास फर्जी हो क्योंकि विधानसभा दो साल के लिएनहीं बल्कि एक साल के लिए इश्यू करता है और ऐसे में पास की वैधता दिसंबर 2022 तक ही होनी चाहिए थी
यानी नोएडा का श्रीकांत त्यागी सिर्फ गालीबाज नहीं है, सिर्फ गुंडा नहीं है, बल्कि बहुत बड़ा फर्जीवाल भी है...जो फर्जी तरीके से MLA का पास बनवाकर नोएडा से लखनऊ आता जाता रहता था...और अपनी सोसायटी के लोगों पर रौब झाड़ता रहता था...लेकिन श्रीकांत त्यागी से जुड़ा खुलासा इतने तक ही सीमित नहीं था..
नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी ने नोएडा, गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक अपनी प्रोपर्टी का जाल बिछा रखा था। मोदीनगर में श्रीकांत त्यागी की एक ऐसी ही एक प्रॉपर्टी के बारे में हमें पता चला...तो टाइम्स नाउ नवभारत के संवाददात मोहित ओम उस जगह पहुंचे
श्रीकांत त्यागी यहां अपने आप को भाजपा नेता के तौर पर पेश करता था, इस प्रॉपर्टी पर उसने अपने होर्डिंग पोस्टर लगा रखे थे। इसी साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उसने बीजेपी से टिकट मिलने की दावेदारी पेश की था हालांकि बीजेपी से उसे टिकट नहीं मिला था।हमें जानकारी मिली कि इस प्रॉपर्टी में उसने अपना एक केअर टेकर रखा हुआ था लेकिन पिछले कुछ दिनों से केयरटेकर मकान बंद कर गायब हो गया है । इस प्रॉपर्टी में लगे श्रीकांत के होर्डिंग पोस्टर भी अब हटा दिए गए है।
मोदीनगर के मोहन पार्क में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है ये प्रॉपर्टी पहले भाजपा के नेता संजय सिंह की हुआ करती थी लेकिन पिछले कुछ वक्त से संजय सिंह बीमार थे और उनका इस जगह पर आना बंद हो गया था। फिर 2022 विधानसभा चुनाव से पहले यहां पर श्रीकांत त्यागी ने अपने होर्डिंग्स लगा दिए थे।
मोदीनगर में श्रीकांत त्यागी सिर्फ चुनाव के समय दिखा था... इसके बाद वो यहां कभी नजर नहीं आया...इसके बाद वो इस वायरल वीडियो में एक महिला से बदसलूकी करता पाया गया, जिसे इसी मामले में अब कोर्ट की तरफ से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।