नई दिल्ली। भारत और चीन के विदेश मंत्रियों एस जयशंकर और वांग यी के बीच मॉस्को में बातचीत जारी है लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर यह आई कि भारतीय सेना ने ऊंचाई वाले इलाकों पर अपनी स्थिति मजबूत की है जो सामरिक हिसाब से जरूरी है। जिस ऊंचाई का फायदा उठाकर चीन गीदड़भभकी देता है उस पर लगाम लगेगी। बताया जा रहा है कि भारतीय फौज ने उन इलाकों पर अपनी पकड़ मजबूत की है जहां से पैंगोंग लेक के उत्तरी किनारे में फिंगर चार पर चीनी सैनिक हैं। हालांकि भारतीय फौज की तरफ से इसे ऐहतियात या खुद की सुरक्षा के लिए कदम उठाया गया है।
फिंगर 4 पर अब सीधी नजर
सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिकों ने फिंगर 4 में अपनी स्थिति मजबूत की थी लेकिन भारतीय सैनिकों ने जिस तरह से ब्लैक और ग्रीन टॉप पर कब्जा जमाया है उसके बाद चीन के लिए मुश्किल बढ़ गई है। चीनी सेना फिंगर 4 पर अप्रैल और मई के महीने से ही डेरा डालकर बैठे हैं। कई दौर की बातचीत के बाद भी वो उस इलाके से नहीं हट रहे हैं। इसके साथ ही तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत गुरुवार को हुई। इसके जरिए यह फैसला किया गया कि तनाव की सूरत में भी दोनों देशों के बीच संवाद का सिलसिला नहीं टूटना चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।