नई दिल्ली। 15 जून को गलवान में हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए। उस घटना के बाद देश में आक्रोश है तो विपक्षी दल सरकार की नियत पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह समझ के बाहर है कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। अब इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
चीन का बिना नाम लिए पीएम ने दिया संदेश
सर्वदलीय बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए। हम भारत का सार्वभौम एकता को अछुण्ण रखेंगे। भारत हर किसी के साथ शांति चाहता है लेकिन अगर किसी ने उकसाने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत को जो उकसाएगा उसे हम मुंहतोड़ जवाब देंगे और इसे लेकर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।
शिवसेना ने भी साधा निशाना
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बार बार 1962 .या इतिहास में क्या हुआ यह कहकर मौजूदा सरकार नहीं बच सकती है। विपक्ष का काम है सवाल पूछना तो वो पूछा ही जाएगा। जहां तक सेना की बात है तो हमें अपने बहादुर जवानों पर गर्व है और देश का हर एक शख्स संकट की इस घड़ी में सेना के साथ है। गलवान में जो कुछ हुआ उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।