नई दिल्ली : देश-दुनिया में कोरोना वायरस के कारण मची तबाही के बीच हर किसी की उम्मीदें अब कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन पर टिकी है। हालांकि अब तक इस दिशा में वैज्ञानिकों को कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हुई है, पर उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो-तीन माह में इस दिशा में अहम सफलता मिल सकती है। इसी कड़ी में भारत को जल्द ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की बड़ी खेप मिलने की उम्मीद की जा रही है।
यहां उल्लेखनीय है कि भारत सहित कई देशों में कोविड वैक्सीन को लेकर काम चल रहा है, जो अंतिम चरण में बताया जा रहा है। इसमें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका से दुनियाभर की उम्मीदें लगी हैं। भारत को अगले साल जनवरी, फरवरी तक इसकी डोज मिलने की संभवाना जताई जा रही है और वह भी एमआरपी से आधी कीमत पर। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस वैक्सीन को खरीद को लेकर समझौते के अंतिम चरण में है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित वैक्सीन की डोज अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से 50 फीसदी से भी कम कीमत पर मिलने के आसार हैं, जो प्रति डोज 500-600 रुपये होगा। हालांकि यह तभी संभव होगा जब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को ब्रिटेन और इंडियन रेग्यूलेटरी बॉडी से इस वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को लेकर मंजूरी मिल जाए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।