दिल्ली की सीमा पर किसानों के विरोध के बीच एक किसान ने आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि कि दिल्ली की सीमा पर गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान ने धरनास्थल पर बने एक टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली, इस घटना के बाद आंदोलन कर रहे किसानों का आक्रोश बढ़ गया है हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, मृत किसान का नाम कश्मीर सिंह है, जोकि बिलासपुर के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि मृत किसान के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है उसमें उसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी शहादत बेकार ना जाए, उन्होंने यह भी लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली यूपी की सीमा पर ही किया जाए।
गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर 26 नवंबर से ही किसान डेरा डाले हुए हैं और वे तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने के साथ-साथ न्यनूतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।
इससे पहले गाजीपुर बार्डर पर ही पर शुक्रवार को एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी बागपत जिले के निवासी मोहर सिंह को धरनास्थल पर ही दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली में धरना दे रहे हैं, भीषण ठंड के बावजूद ये किसान अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं इस दौरान हरियाणा और पंजाब के कई किसानों की हार्ट अटैक या अन्य वजहों से मौत हो चुकी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।