MP Navneet Rana: अब अमराती में राणा दंपत्ति के खिलाफ दर्ज हुई FIR,बिना अनुमति के रैली निकलने का आरोप-VIDEO 

देश
रवि वैश्य
Updated May 30, 2022 | 00:01 IST

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के स्वागत के लिए शनिवार को अमरावती में आयोजित एक समारोह के दौरान कथित तौर पर विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने तथा यातायात बाधित करने के मामले में उन दोनों तथा उनके करीब 15 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

New FIR against MP Navneet Rana
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा 

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के  अमरावती (Amaravati) में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) के खिलाफ बिना अनुमति के रैली निकलने की वजह से FIR दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार राणा दम्पत्ति ने शनिवार को अमरावती में हनुमान चालीसा का पाठ किया था पर रैली निकलने के लिए उनको अनुमति नहीं मिली थी।

इससे पहले राणा दंपती को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित निजी आवास 'मातोश्री' के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा करने के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें मुंबई की एक विशेष अदालत ने चार मई को इस मामले में जमानत दे दी।

नवनीत राणा की गिरफ्तारी का मामला: संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, DGP, मुंबई पुलिस कमिश्नर को बुलाया

अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और बडनेरा से विधायक उनके पति रवि राणा का 36 दिन बाद यहां लौटने पर शनिवार रात उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।

'स्वागत जुलूस से कई जगहों पर यातायात अवरुद्ध हुआ'

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्वागत जुलूस से कई जगहों पर यातायात अवरुद्ध हुआ, वहीं दंपती ने रात 10 बजे के बाद आरती की, जिसमें लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया गया।अमरावती की पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने  कहा कि राणा दंपती पर राजापेठ थाना पुलिस ने भादंसं, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

'बाल ठाकरे ने कभी नहीं सोचा होगा कि बेटे के शासन में.....' हनुमान चालीसा विवाद को लेकर उद्धव पर बरसे फडणवीस

'75 प्रतिशत उद्योग महा विकास आघाडी की सरकार के शासनकाल में बंद हो गए'

इस बीच, एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए रवि राणा ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने शनिवार को नागपुर व अमरावती में समर्थकों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दौरान विदर्भ में स्थापित 75 प्रतिशत उद्योग महा विकास आघाडी की सरकार के शासनकाल में बंद हो गए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर