नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच कराने की मांग की है। सांसद ने गुरुवार को कहा कि तीनों हाल ही में इटली से लौटे हैं और हो सकता है कि उनसे यह वायरस फैल रहा हो। सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं उनसे तो नहीं फैल रहा, इस बात का पता लगाने के लिए गांधी परिवार के स्वास्थ्य की जांच होनी चाहिए।
बेनीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, 'ऐसे ज्यादातर मरीज जो जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका कनेक्शन इटली से निकला है। इसके पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि राहुल गांधी कोरोना वायरस के आगामी खतरे के बारे में सरकार को चेता चुके थे।'
सांसद ने कहा, 'मैं लोकसभा में सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह गांधी परिवार की कोरोना वायरस की जांच कराए क्योंकि यह परिवार हाल ही में इटली की यात्रा से लौटा है। क्या यह कोरोना वायरस सोनिया गांधी के आवास से फैला है, इस बात का पता लगाने के लिए एक जांच होनी चाहिए।'
बयान से गुस्साए कांग्रेस नेता
आरएलपी नेता ने यही बयान गुरुवार को लोकसभा में भी दिया। उनके इस बयान की आलोचना कांग्रेस ने की। गुस्साए कांग्रेस नेताओं ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और पेपर स्पीकर की टेबल की तरफ फेंका। हालांकि, लोकसभा स्पीकर ने बेनीवाल के बयान की इजाजत नहीं दी।
'मैं कांग्रेस की परवाह नहीं करता'
यह पूछे जाने पर कि क्या उनका बयान सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया। इस पर सांसद ने कहा, 'मेरा बयान सदन की कार्यवाही से निकाल गया कि नहीं, मैं इसकी परवाह नहीं करता। मैं इस चीज का आदी हो चुका हूं। फिर भी मैं सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं। इन सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच करा लेनी चाहिए।'
'माफी नहीं मागूंगा'
कोरोना वायरस के बारे में राहुल गांधी के ट्वीट पर निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा, 'राहुल गांधी अपने घर से बाहर नहीं आ रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं।' इस बयान के लिए कांग्रेस की ओर से माफी की मांग किए जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं अपने बयान के लिए इस जन्म में माफी नहीं मागूंगा।'
राहुल ने किया बृजपुरी का दौरा
बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाके बृजपुरी का दौरा किया था। कांग्रेस नेता के इस दौरे पर भी बेनीवाल ने निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि क्या इटली से आने के बाद राहुल गांधी ने अपनी किसी तरह की जांच कराई है।
क्या गांधी परिवार की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हुई?
बेनीवाल ने एएनआई से कहा, 'सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। पहले आप सीएए पर लोगों को गुमराह करते हैं....आपकी माता ने लोगों को इस तरफ या उस तरफ रहने के लिए कहा। मैं पूछना चाहता हूं कि आप छह दिन पहले इटली से लौटे हैं क्या एयरपोर्ट पर आपकी स्क्रीनिंग हुई? क्या आपने कोई सावधानी बरती है अथवा आप कोरोना वायरस को फैलाना चाहते हैं?'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।