अधीर रंजन के बयान पर गुस्साईं सांसद नवनीत राणा, कहा-'यह महिलाओं का अपमान करने के लिए दिया गया बयान'-Video

देश
रवि वैश्य
Updated Jul 28, 2022 | 14:49 IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में अपने आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बुरी तरह घिर गए हैं। इस बयान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उन पर तीखा हमला किया है।

Adhir Ranjan statement on President
सांसद नवनीत राणा भी इस मुद्दे को लेकर बेहद खफा हैं 

नई दिल्ली:  विजय चौक पर बुधवार को कांग्रेस सांसदों के साथ धरने पर बैठे अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'धरना देंगे। मार्च करेंगे। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। राष्ट्रपति भवन आज भी जाने की कोशिश करेंगे। हिंदुस्तान की राष्ट्रपत्नी जी सबके लिए हैं। हमारे लिए क्यों नहीं?'

अधीर रंजन चौधरी के इस अशोभनीय बयान के बाद मानों सियासी तूफान आ गया और बीजेपी इसे लेकर बेहद हमलावर है और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अधीर पर हमला बोलते हुए कहा कि 'अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को देश की पत्नी के रूप में संबोधित किया। यह जानते हुए भी कि यह संबोधन देश के हर मूल्य एवं संस्कृति के खिलाफ है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी को संसद में और सड़क पर राष्ट्रपति मुर्मू और देश से माफी मांगनी चाहिए।'

वहीं सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) भी इस मुद्दे को लेकर बेहद खफा हैं उनका कहना है कि अगर वो इस तरीके के बयान देते हैं और फिर कहते हैं 'स्लिप ऑफ टंग' है तो ये बात मानने योग्य नहीं है...

सोनिया गांधी बोलीं- 'यू डोंट टॉक टू मी' 

गौर हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन के आपत्तिजनक बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और अधीर रंजन पर तीखा हमला बोला। भाजपा ने सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता दोनों से माफी की मांग की है। बताया जा रहा है कि लोकसभा में सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी बहस हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष का अंदाज धमकी भरा था और उन्होंने हमारी एक सांसद को 'यू डोंट टॉक टू मी' कहा।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर