ड्रग्‍स केस: छापेमारी करने पहुंचे NCB अधिकारियों पर 50 लोगों ने किया हमला, उकसाने वाले बता रहे थे 'अपहरणकर्ता'

देश
भाषा
Updated Nov 23, 2020 | 18:11 IST

मुंबई में ड्रग्‍स केस में छापेमारी के लिए पहुची एनसीबी की टीम पर 50 लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 ड्रग्‍स केस: छापेमारी करने पहुंचे NCB अधिकारियों पर 50 लोगों ने किया हमला, उकसाने वाले बता रहे थे 'अपहरणकर्ता'
ड्रग्‍स केस: छापेमारी करने पहुंचे NCB अधिकारियों पर 50 लोगों ने किया हमला, उकसाने वाले बता रहे थे 'अपहरणकर्ता'  |  तस्वीर साभार: ANI

मुंबई : उपनगरीय गोरेगांव में मादक पदार्थ तस्करों के यहां छापेमारी के दौरान स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों की एक टीम पर 50 लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें दो अधिकारी घायल हो गए। एनसीबी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार की शाम हुई इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े और पुलिस अधीक्षक विश्व विजय सिंह समेत पांच सदस्यीय एक टीम छापेमारी के लिए गई थी। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की एक टीम जैसे ही गोरेगांव में भगत सिंह नगर क्षेत्र में पहुंची तो महिलाओं समेत लगभग 50 लोग वहां एकत्र हुए और इसके बाद हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग भीड़ को एनसीबी अधिकारियों पर हमला करने के लिए अन्य को उकसा रहे थे और उन्हें 'अपहरणकर्ता' बता रहे थे। वानखेड़े ने हमला कर रही भीड़ को रोकने का प्रयास किया और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एनसीबी टीम के दो सदस्य घायल हो गए। इसके बाद एनसीबी टीम के सदस्यों के साथ स्थानीय पुलिस ने तीन हमलावरों को पकड़ लिया और उन्हें गोरेगांव पुलिस थाने ले गई।

गिरफ्तार तीन आरोपियों की पहचान यूसुफ शेख, उनके पिता अमीन शेख, और एक विपुल आग्रे के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर