देशभर में कोव‍िड से करीब 200 डॉक्‍टर्स की मौत, आईएमए ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

देश
भाषा
Updated Aug 08, 2020 | 22:36 IST

देशभर में कोरोना संक्रमण से जहां 42 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं डॉक्‍टर लगातार मरीजों का इलाज करते हुए इस जानलेवा वायरस के संपर्क में आने के जोखिम से जूझ रहे हैं।

देशभर में कोव‍िड से करीब 200 डॉक्‍टर्स की मौत, आईएमए ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
देशभर में कोव‍िड से करीब 200 डॉक्‍टर्स की मौत, आईएमए ने पीएम मोदी को लिखा पत्र  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 200 डॉक्‍टर्स की जान चली गई है
  • इनमें से 170 की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी और इसमें 40 फीसदी जनरल प्रैक्टिशनर्स थे
  • आईएमए ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर चिकित्सकों की देखभाल सुनिश्चित करने की अपील की है

नई दिल्ली : भारतीय चिकित्सा संगठन (आईएमए) ने शनिवार को कहा कि देश में अभी तक कुल 196 चिकित्सकों की कोविड-19 से मौत हुई है और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे पर ध्यान दें। आईएमए ने चिंता जताते हुए कहा, 'आईएमए की तरफ से एकत्रित नवीनतम आंकड़े के मुताबिक हमारे देश ने 196 चिकित्सकों को खो दिया, जिनमें से 170 की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी और इसमें 40 फीसदी जनरल प्रैक्टिशनर्स थे।'

चिकित्सकों के संगठन ने कहा कि बुखार और इससे जुड़े लक्षणों के लिए ज्यादा संख्या में लोग जनरल प्रैक्टिसनर्स से संपर्क करते हैं इसलिए वे पहला संपर्क बिंदु होते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में आईएमए ने आग्रह किया कि चिकित्सकों और उनके परिवार के लिए पर्याप्त देखभाल सुनिश्चित की जाए और सभी सेक्टरों के चिकित्सकों को सरकार की तरफ से चिकित्सीय एवं जीवन बीमा दिया जाए।

चिकित्‍सकों की सुरक्षा की अपील

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा, 'आईएमए देश भर के साढ़े तीन लाख चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करता है। यह जिक्र करना जरूरी है कि कोविड-19 सरकारी और निजी सेक्टर में भेद नहीं करता और सब को समान रूप से प्रभावित करता है।'

उन्होंने कहा, 'इससे ज्यादा निराशाजनक है कि चिकित्सकों और उनके परिवार के सदस्यों को भर्ती होने के लिए बिस्तर नहीं मिल रहा है और अधिकतर मामलों में दवा की कमी का सामना करना पड़ रहा है। आईएमए भारत सरकार से आग्रह करता है कि महामारी के दौरान चिकित्सकों की सुरक्षा एवं कल्याण पर पर्याप्त ध्यान दिया जाए।'

आईएमए के महासचिव डॉ. आर. वी. अशोकन ने कहा कि कोविड-19 के कारण चिकित्सकों में मृत्यु दर 'खतरनाक स्थिति' में पहुंच गई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर