नई दिल्ली: कुछ दिन पहले जब दिल्ली के प्रसिद्ध चांदनी चौक में हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था तो काफी बवाल हुआ था। प्रशासन ने एस ऐतिहासिक मंदिर को अवैध मानकर तोड़ दिया था। हिंदू संगठनों से लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी इस मुद्दे को लेकर आमने- सामने आ गए थे। अब उसी जगह पर रातों रात एक नया मंदिर तैयार हो गया है। रातोंरात बने इस मंदिर को देखकर लोग भी हैरान हैं कि आखिर इतने कम समय में मंदिर कैसे तैयार हो गया।
रातोंरात तैयार हुआ मंदिर
दरअसल जब मंदिर को तोड़ा गया था तो वहां से हनुमान जी की मूर्ति को एमसीडी के स्टोर में जमा करा दिया गया था। अब रात को उस मूर्ति को वहां से लिफ्ट कराके नए मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। एनबीटी की खबर के मुताबिक रात को हुए इस मंदिर निर्माण के कार्य के दौरान वहां उत्तरी नगर निगम के मेयर जयप्रकाश, बीजेपी पार्षद रवि कप्तान तथा स्थानीय प्रसिद्ध लोग उपस्थित थे।
शनिवार को भंडारा!
नए मंदिर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खबर के मुताबिक इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की भी मदद ली गई और वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे ऑफ कर दिए गए। इसके बाद अद्भुत तरीके से रातों-रात स्टील का स्ट्रक्चर बनाकर मंदिर तैयार कर दिया गया और मूर्तियों को स्थापित भी कर दिया गया। शनिवार को मंदिर स्थल के पास हनुमान चालीस का पाठ किया जाएगा जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।