नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने 2012 के निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के सभी चार दोषियों के खिलाफ आज (मंगलवार) डेथ वारंट जारी कर दिया है। चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाएगा। कोर्ट ने सभी चार दोषियों पवन गुप्ता, मुकेश शिंह, अक्षय ठाकुर और विनय शर्मा को फांसी पर लटकाने का आदेश दिया है। इससे पहले तिहाड़ जेल में आठ लोगों को विभिन्न मामलों में फांसी दी गई है। निर्भया के दोषियों को मिला दें तो कुल 12 लोगों को फांसी हो जाएगी। सबसे पहले रंगा और बिल्ला को फांसी दी गई थी।
इससे पहले विभिन्न मामलों में तिहाड़ जेल में आठ दोषियों को फांसी दी गई-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।