NSA Ajit Doval security Breach: केंद्र ने इस साल फरवरी में हुई सुरक्षा उल्लंघन की घटना को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की सुरक्षा में लगे तीन कमांडो को बर्खास्त कर दिया है।सूत्रों के मुताबिक एनएसए डोभाल की वीआईपी सुरक्षा से जुड़े उप महानिरीक्षक (DIG) और एक कमांडेंट का तबादला भी कर दिया गया है।
गौर हो कि फरवरी 2022 में, अजीत डोभाल (Ajit Doval) के आवास पर एक व्यक्ति द्वारा परिसर में प्रवेश करने की कोशिश के बाद सुरक्षा उल्लंघन (security breach) की सूचना मिली थी। उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका और बाद में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बताते हैं कि उस वक्त एक लाल रंग की एसयूवी जिसे एक शख्स चला रहा था, ने डोभाल के उच्च सुरक्षा वाले केंद्रीय दिल्ली आवास के गेट से प्रवेश करने की कोशिश की थी।
कार को इंटरसेप्ट किया गया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने जो अजीत डोभाल के घर की सुरक्षा में लगे थे उन्होंने उस शख्स को पकड़ लिया था। सूत्रों के अनुसार, शांतनु रेड्डी के रूप में पहचाने जाने वाले शख्स ने दावा किया कि उसके शरीर में एक चिप है और उसे बाहरी रूप से नियंत्रित किया जा रहा है। हालांकि, एमआरआई स्कैन ओवर में किसी चिप का पता नहीं चला ऐसा सूत्रों का कहना है।
बताया जा रहा है कि शांतनु बेंगलुरु का रहना वाला है और मानसिक रूप से अस्थिर है और उसने नोयडा से कार किराये पर ली थी, गौरतलब है कि एनएसए को Z+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है और उनकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के कमांडो तैनात किए गए हैं साथ ही सुरक्षा के और भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
एनएसए डोभाल का आवास राजधानी दिल्ली की बेहद सुरक्षित जगहों में से एक मानी जाती है। डोभाल का बंगला लुटियंस जोन में है जो सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। इस इलाके में बड़े-बड़े नेताओं के आवास हैं। एनएसए डोभाल के बंगले के पास ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी बंगला है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।