नई दिल्ली: जबसे देश में कोरोना वायरस महामारी ने पैर पसारे हैं, तब से लोगों में काढ़ा के प्रति जागरूकता आई है। काढ़ा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखने में कारगर साबित होता है। अब खबर है कि संसद परिसर की कैंटीन में भी काढ़ा परोसा जाएगा। संसद में यह कदम कोरोना वायरस महामारी के चलते ही उठाया है। रेलवे की कैटरिंग इकाइयों द्वारा संचालित संसद कैंटीन अब 10 अगस्त सोमवार से काढ़ा सर्व करेगी।
7 अगस्त को जारी संसद बुलेटिन में कहा गया है, 'माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि कोविड 19 महामारी के कारण कई माननीय सदस्यों की मांग पर संसद भवन परिसर की रेलवे खानपान इकाइयों में सोमवार, 10 अगस्त 2020 से काढ़ा 11 रुपए प्रति कप परोसने की व्यवस्था की गई है।'
काढ़ा भारतीयों के लिए कोई नया शब्द नहीं है। सर्दी व गले की तकलीफ होने पर अक्सर इसे पिया जाता है। काढ़ा पीने से कई मौसमी परेशानियां दूर रहती है और साथ ही शरीर का इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, अदरक और मुनक्का के मिश्रण से इसे तैयार किया जाता है। आयुष मंत्रालय की तरफ से भी इसे पीने की सलाह दी गई है। मंत्रालय दिन में एक या दो बार काढ़ा पीने की सलाह देता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।