Atal Bridge Photos and Video: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (27 अगस्त, 2022) को अपने गृह राज्य गुजरात को एक खास सौगात दी। उन्होंने सूबे के अहमदाबाद शहर में साबरमती नदी पर पैदल यात्रियों के लिए अटल पुल (Atal Bridge) का उद्घाटन किया। अपने दो दिन के प्रदेश दौरे पर पीएम ने इस पुल का इनॉग्रेशन किया।
ANN ने बनाया है फुट ओवर ब्रिज
राज्य सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘अपने दौरे के पहले दिन पीएम शाम को साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद नगर निगम की ओर से बनाए गए फुट ओवर ब्रिज का उसी स्थान से उद्घाटन करेंगे। इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।"
किनके-किनके लिए है यह पुल?
विज्ञप्ति में आगे बताया गया कि आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सजाया गया यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है। रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग और पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है। पैदल यात्रियों के अलावा साइकिल चालक भी इस पुल का उपयोग नदी पार करने के लिए कर सकते हैं।
Atal Bridge से जुड़ी बड़ी बातें:
PM ने पूछा था- क्या कमाल का नहीं है यह पुल!
अटल पुल तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया और रेलिंग कांच व स्टील से बनाई गई है। वैसे, पीएम ने इसके उद्घाटन से एक रोज पहले इससे जुड़े चार फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि क्या पुल कमाल का नहीं लगता! दरअसल, पीएम ने जो फोटो साझा किए थे, वे रात के समय के थे और इनमें पुल रोशनी से जगमग बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।