नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद अब 2 हजार के करीब है। अगर 25 मार्च के आंकड़े को देखें तो 500 लोग शिकार थे। लेकिन एक हफ्ते के अंदर इसमें 1 हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ। पिछले तीन दिन में करीब 400 लोग बढ़े हैं। कोरोना संक्रमण का खतरा अब और तेजी से पांव इसलिए फैला रहा है कि तबलीगी जमात की मरकज में शामिल लोग इस समय देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंच चुके हैं। बड़ी बात यह है कि जमात की मरकज में शामिल कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे।
राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी का संवाद
अब इस चुनौती से पार पाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना का मुद्दा किसी राज्य विशेष से नहीं जुड़ा हुआ है। देश के सभी राज्य इसकी चपेट में है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सब मिलजुल कर लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में किसी भी राज्य के साथ भेदभाव करने का कोई सवाल है। केंद्र की नजर में सभी राज्य बराबर हैं। वो चाहते हैं कि राज्यों और राज्यों के बीच भी बेहतर समन्वय स्थापित हो ताकि हमारी लड़ाई कमजोर न पड़े।
मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग की कुछ खास बातें
महाराष्ट्र और दिल्ली में तेजी से मामले बढ़े
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही अब दिल्ली भी हॉट स्पॉट के तौर पर उभर चुका है। इसके साथ ही तबलीगी जमात के सदस्य जिस तरह देश के अलग अलग हिस्सों में फैल चुके हैं उसकी वजह से चिंता और बढ़ गई है। अभी जो रिपोर्ट आ रही है कि उसके मुताबिक कुल 1837 मामलों में 19 फीसद केस का रिश्ता उन लोगों से है जो तबलीगी जमात की मरकज में शामिल हुए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।