नई दिल्ली: कोराना वायरस के फैलते संक्रमण और भय के माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की परिस्थितियों के साथ अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर भी नजर बनाए हुए हैं। COVID-19 की वजह से उपजे हालात के मद्देनजर पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से 25 मार्च की शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के निवासियों के साथ बातचीत करेंगे। ट्विटर पर इस बारे में लिखते हुए पीएम मोदी ने नागरिकों से सीधे NaMo ऐप के माध्यम से बातचीत में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'अपने विचारों और सुझावों को भी साझा करें।'
आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया, 'कोरोनो वायरस प्रकोप की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, पीएम मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों के साथ सीधे बातचीत करने का फैसला किया है। बातचीत का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा।'
नागरिक सीधे नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप के जरिए बातचीत में शामिल हो सकेंगे। बयान में कहा गया है, 'अगर आपके पास कार्यक्रम के लिए सुझाव हैं या पीएम से कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो उन्हें नीचे टिप्पणी अनुभाग में साझा करें।'
इससे पहले आज, प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकिंग, वित्त, आतिथ्य, पर्यटन और इन्फ्रा जैसे क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और आवश्यक चीजों और उपकरणों की आपूर्ति लाइनों को बनाए रखने की दिशा में उठाए गए कदमों की समीक्षा की। इस बीच, देश में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या सोमवार को 415 से ज्यादा हो गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।