पीएम ने बिहार में तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- नीतीश ने नए बिहार में निभाई बड़ी भूमिका

देश
किशोर जोशी
Updated Sep 13, 2020 | 13:58 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिहार में पेट्रोलियम क्षेत्र की तीन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा भी की।

Modi to dedicate 3 petroleum projects in poll-bound Bihar to the nation today
पीएम ने बिहार में तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं का किया उद्घाटन 
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने किया रघुवंश प्रसाद का जिक्र, कहा- उनकी भावनाओं का पूरा करने का करें प्रयास
  • पीएम मोदी बोले- आज ये 7 वां प्रोजेक्ट है जिस में काम पूरा हो चुका है
  • बिहार, उस दौर से बाहर निकल रहा है जिसमें एक पीढ़ी काम शुरू होते देखती थी- पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार में एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के एक खंड और दो बॉटलिंग संयंत्रों का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और बांका और चंपारण जिले में दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लिए जो प्रधानमंत्री पैकेज दिया गया था उसमें पेट्रोलियम और गैस से जुड़े 10 बड़े प्रोजेक्ट थे, इन पर करीब 21,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे। आज ये 7 वां प्रोजेक्ट है जिस में काम पूरा हो चुका है।

रघुवंश प्रसाद का किया जिक्र

दिवंगत रघुवंश प्रसाद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'रघुवंश जी जिन आदर्श को लेकर चले थे, जिनके साथ चले थे, उनके साथ चलना उनके लिए संभव नहीं रहा था। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री जी को अपनी एक विकास के कामों की सूची भेज दी। बिहार के लोगों की, बिहार के विकास की चिंता उस चिट्ठी में प्रकट होती है। मैं नीतीश जी से आग्रह करूंगा कि रघुवंश प्रसाद जी ने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो भावना प्रकट की है उसको परिपूर्ण करने के लिए आप और हम मिलकर पूरा प्रयास करें।'

फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर

 बिहार के लिए घोषित परियोजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ वर्ष पहले जब बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी, तो उसमें बहुत फोकस राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर पर था। मुझे खुशी है कि इसी से जुड़े एक महत्त्वपूर्ण गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट के दुर्गापुर- बांका सेक्शन का लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है। इससे पहले पटना एलपीजी प्लांट के विस्तार और भंडारण क्षमता बढ़ाने का काम हो,पूर्णिया के एलजीपी प्लांट का विस्तार हो, मुजफ्फरपुर में नया एलपीजी प्लांट हो, ये सारे प्रोजेक्ट पहले ही पूरे किए जा चुके हैं।'

मिलनी चाहिए सुविधाएं

 पीएम ने आगे कहा, 'अब देश और बिहार, उस दौर से बाहर निकल रहा है जिसमें एक पीढ़ी काम शुरू होते देखती थी और दूसरी पीढ़ी उसे पूरा होते हुए। नए भारत, नए बिहार की इसी पहचान, इसी कार्यसंस्कृति को हमें और मजबूत करना है। आज जब देश के अनेकों शहरों में CNG पहुंच रही है, PNG पहुंच रही है, तो बिहार के लोगों को पूर्वी भारत के लोगों को भी ये सुविधाएं उतनी ही आसानी से मिलनी चाहिए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर