नई दिल्ली: देश इस वक्त कोरोना की मार से जूझ रहा है और ऐसे में सारा देश इससे लड़ने के लिए एकजुट नजर आ रहा है ऐसे में क्या बड़ा और क्या छोटा हर व्यक्ति इस संकट से उबरने के लिए हर संभव मदद कर रहा है ऐसे में जहां देश के बिजनेसमैन से लेकर सर्विस क्लॉस लोग पीएम केयर्स फंड (PM Care Fund) में मदद दे रहे हैं वहीं इस मामले पर पीएम मोदी की बुजुर्ग मां भी आगे आईं है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है। दुकानें बंद होने के कारण गरीब वर्ग और दिहाड़ी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी मदद करने के लिए पीएम मोदी ने इस फंड की घोषणा की थी और इसमें आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक दान करके अपना योगदान कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने भी अपने निजी खाते से 25 हजार रुपए इस फंड में दान दिए हैं। कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग से पीएम केयर फंड बनाया है, जिसमें देश के तमाम उद्योगपतियों से लेकर आम लोग तक अपनी क्षमता के अनुसार बढ़चढ़कर दान कर रहे हैं।
इस कड़ी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का नाम भी जुड़ गया है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की। इस पैसे का इस्तेमाल जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी।
कई बॉलीवुड सितारे आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी डोनेशन की घोषणा की है। कटरीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया कि वे पीएम-केयर्स फंड और सीएम के राहत कोश में धनराशि दान किया। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे कितनी राशि दान करने वाली हैं। कटरीना ने लिखा कि मैं पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र को दान करने की शपथ लेती हूं।
अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, कैटरीना कैफ जैसी हस्तियों ने फंड में अपनी बचत के मुताबिक कुछ राशि का योगदान दिया है। अब बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भी मदद की पेशकश की है। विक्की कौशल ने पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान करने का संकल्प लिया है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आगे आए और उन्होंने 25 करोड़ रुपये दान किए। अक्षय ने पीएम मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और लिखा, 'यह वो समय है जब केवल हमारे लोगों की जिंदगी मायने रखती है। और हम इसके लिए जो भी कर सकते हैं वो करना चाहिए। मैं अपनी बचत से नरेंद्र मोदी जी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान करने की शपथ लेता हूं। जिंदगियां बचाते हैं। जान है तो जहां है।'
खेल मंत्री किरन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिये गये निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिये एक महीने का वेतन दान में दिया। मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये भाजपा के सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का योगदान देने को कहा था।
विश्व क्रिकेट के दिग्गज नामों में शामिल कोहली ने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम के रिलीफ फंड में राशि दान करने की घोषणा की है। भारतीय कप्तान ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह कितनी राशि दान करेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।