देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देहरादून-दिल्ली के बीच महत्वपूर्ण एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। साथ ही लगभग 18,000 करोड रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया। वहीं परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वह विपक्ष पर जमकर बरसे और कहा कि उन्होंने कभी वोट बैंक की राजनीति नहीं की। उन्होंने कहा, बीजेपी का मूलमंत्र ही 'सबका साथ, सबका विकास' है।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पार्टी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'पहले योजनाओं के नाम पर उत्तराखंड में घपले हुए, 10 साल तक ऐसी सरकार रही जिसने समय बर्बाद किया। आज उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है। बीते वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज ये दिन आया है। ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।'
उन्होंने कहा, पहले की सरकार ने 7 साल में 600 करोड़ खर्च किए, जबकि बीजेपी की सरकार ने 7 साल में 12 हजार करोड़ खर्च किए।' पीएम मोदी ने कहा, 'जो लोग पूछते हैं कि डबल इंजन सरार का फायदा क्या है, वो आज देख सकते हैं कि डबल इंजन की सरकार कैसे उत्तराखंड में विकास की गंगा बहा रही है।' विपक्ष पर तीखे वार करते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ राजनीतिक दलों को सिर्फ एक तबके में, अपनी जाति में या क्षेत्र में वोट बैंक नजर आता है. लेकिन हमारा मार्ग सबका साथ-सबका विकास का है।'
पीएम मोदी ने इस दौरान वन रैंक वन पेंशन का मसला भी उठाया और कहा, 'वन रैंक वन पेंशन हो, आधुनिक अस्त्र-शस्त्र हो, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना हो, जैसे उन लोगों ने हर स्तर पर सेना को हतोत्साहित करने की कसम खा रखी थी। आज जो सरकार है वो दुनिया के किसी देश के दबाव में नहीं आ सकती। हम राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम के मंत्र पर चलने वाले लोग हैं।'
उन्होंने कहा, 'पहले की सरकारों ने सेना का मनोबल गिराया, आज हम दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अब उत्तराखंड का पानी और जवानी दोनों इसके काम आ रही है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।