नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार, 25 अक्टूबर) एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों से संवाद करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम ऐसे समय में होने जा रहा है कि जबकि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं और प्रधानमंत्री एक रैली को संबोधित कर चुके हैं, जबकि उनकी अन्य रैलियां बिहार में होनी अभी बाकी है।
देशवासियों की नजर इस पर लगी हुई है कि पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम में आखिर किन विषयों को लेकर अपनी बात रखते हैं। प्रधानमंत्री के संबोधन को आप Timesnowhindi.com और हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/TimesNowHindi/ पर लाइव सुन सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम मोदी के फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर भी इसे लाइव देखा जा सकेगा।
यह कार्यक्रम आकाशवाणी, डीडी और नरेंद्र मोदी एप पर भी सुना जा सकेगा। हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। अपने मोबाइल फोन पर 'मन की बात' सुनने के लिए आप 1922 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।