Lashkar-E-Taiba के एक शीर्ष आतंकवादी के पकड़े जाने के बाद जम्मू कश्मीर में BJP और Congress के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। आतंकवादी को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और उसे पुलिस को सौंप दिया था।
कश्मीर में जहां आतंक सालों से उस परेशानी का नाम है..जिसे लेकर सिर्फ बातें होती...उसका कोई आखिरी समाधान नहीं निकल रहा है। ऐसा भी नहीं है कि..कश्मीर के मुद्दे पर राजनीति नहीं होती है। कई बार ऐसे मौके आए जब कश्मीर में आतंक के मुद्दे पर खूब सियासत हुई। अभी गिरफ्तार एक आंतकी को लेकर विपक्ष ने बीजेपी को घेर लिया है।
कहा जा रहा है कि..जो आतंकी गिरफ्तार हुआ है..उसका संबंध बीजेपी से रहा है। हालांकि इस मसले पर बीजेपी कुछ खुलकर नहीं बोल रही है। लेकिन सवाल कई तरह से खड़े हो रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।