26/11 हमले के बाद प्रणब मुखर्जी की डांट से डर गया था पाकिस्तान, अमेरिका से कहा- 'भारत छेड़ने वाला है जंग'

देश
शिवम पांडे
Updated Aug 31, 2020 | 20:07 IST

Pranab Mukherjee After Mumbai Attacks: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। 26/11 हमले के दौरान प्रणब दा देश के विदेश मंत्री थे। उनकी डांट से पाकिस्तान डर गया था, जानिए ये किस्सा।

Pranab Mukherjee
Pranab Mukherjee 
मुख्य बातें
  • भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है
  • 26/11 मुंबई हमले के दौरान प्रणब मुखर्जी देश के विदेश मंत्री थे
  • मुंबई हमले के बाद प्रणब मुखर्जी ने पाकिस्तान को डांट लगाई थी

नई दिल्ली. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। 84 साल के प्रणब मुखर्जी अपने 51 साल के राजनीतिक करियर में वित्त मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय समेत कई पदों पर रहे। 26/11 मुंबई हमले के दौरान प्रणब मुखर्जी देश के विदेश मंत्री थे। इस आतंकी हमले के बाद प्रणब मुखर्जी ने पाकिस्तान से फोन में बातचीत की। इसके बाद वह युद्ध के डर से अमेरिका के पास मदद के लिए पहुंच गया था।

अमेरिका की तत्कालीन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट(विदेश मंत्री) कॉन्डोलिजा राइस ने अपनी किताब  'No High Honors' में मुंबई हमले के बाद की परिस्थितियों का जिक्र किया है। राइस लिखती हैं-' व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने डरते हुए कहा- 'पाकिस्तानी कह रहे हैं कि भारत युद्ध की चेतावनी दे रहा है।'

कॉन्डोलिजा राइस आगे लिखती हैं- 'मैंने तुरंत कहा क्या? भारत ने तो मुझसे ऐसा कुछ नहीं कहा है। पिछले दो दिनों में मेरी भारतीयों से बात हुई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि पाकिस्तान कुछ ऐसा करे जिससे लगे कि वह अपनी धरती पर आतंकवाद खत्म कर रहा है।'   

प्रणब मुखर्जी ने नहीं उठाया फोन 
पूर्व विदेश मंत्री ने आगे लिखा- 'मैंने तुरंत ऑपरेशन सेंटर से कहा कि मेरी बात आप प्रणब मुखर्जी से कराएं, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मैं काफी ज्यादा नर्वस हो गई थीं। मुझे लगा कि नई दिल्ली जंग की तैयारी कर रहा है। इसी वजह से मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं।'

राइस के मुताबिक- 'मैंने उन्हें दोबारा कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इतनी देर में सारी इंटरनेशनल फोन लाइन पर भारत-पाक युद्ध की खबरों पर बात होने लगी। पाकिस्तानी हर किसी को- सउदी, यूएई और चाइना को फोन कर रहे थे।'

प्रणब मुखर्जी ने फोन पर कही ये बात 
कॉन्डोलिजा राइस प्रणब मुखर्जी के जवाब पर लिखती हैं- 'आखिरकार मुखर्जी ने मुझे वापस फोन किया तो मैंने उन्हें बताया जो मैंने सुना।' प्रणब मुखर्जी ने कहा कि- मैं अभी अपने संसदीय क्षेत्र (भारत में 2009 के आम चुनाव होने वाले थे) में हूं। अगर हम जंग की तैयारी करते तो क्या मैं नई दिल्ली से बाहर होता।' 

बकौल प्रणब मुखर्जी- ' शाह महमूद कुरैशी (पाकिस्तान के विदेश मंत्री) ने मेरे कड़े बयान का गलत मतलब निकाला। मैंने पाकिस्तान से कहा है कि वह हमारे सामने युद्ध के अलावा और कोई विकल्प नहीं छोड़ रहे हैं।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर