नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील मिलनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब 8 जून यानि सोमवार से देशभर में नए नियमों के साथ शॉपिंग मॉल्स को खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहीं नहीं सोमवार से होटल्स औऱ रेस्टोरेंट को खोलने की भी तैयारियां जोरों पर हैं। शॉपिंग मॉल्स हो या फिर रेस्टोरेंट, हर जगह सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है और नए नियमों के साथ अपने व्यवसाय़ को शुरू करने के लिए व्यापारी लगातार प्रयासरत हैं।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, नोएडा स्थित विभिन्न शॉपिंग मॉल्स में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। यूपी में जो शॉपिंग मॉल्स कंटेंटमेंट जोन या बफर जोन से बाहर हैं उन्हें सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इस दौरान ग्राहकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पूरा पालन करना होगा।
वहीं चंडीगढ़ के प्रसिद्ध एलांटे मॉल को फिर से खोलने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक मॉल को 8 जून से खोला जाएगा। फिलहाल मॉल में साफ-सफाई का कार्य जारी है और पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है।
करना होगा इन नियमों का पालन
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।