संसद तक पहुंचा कोरोना, राज्यसभा सचिवालय अधिकारी कोविड 19 पॉजिटिव, 2 फ्लोर सील

Coronavirus: संसद में तैनात राज्य सभा सचिवालय का अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद संसद भवन की दो मंजिलें सील कर दी गई हैं।

Coronavirus
लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का कहर  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन तेज गति से बढ़ रहे हैं
  • संसदीय परिसर में कोविड-19 संक्रमण का यह चौथा मामला है
  • अधिकारी और उसके परिवार के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं

नई दिल्ली: संसद में कार्यरत राज्य सभा सचिवालय अधिकारी कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद संसद भवन की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है। न्यूजी एजेंसी PTI ने सूत्रों की जानकारी से ये खबर दी है। संसदीय परिसर में कोविड-19 संक्रमण का यह चौथा मामला है। सूत्रों ने यहां बताया कि निदेशक स्तर का अधिकारी और उसके परिवार के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारी 28 मई को काम पर आया था। यह भवन में कार्यरत किसी अधिकारी के संक्रमित पाए जाने का दूसरा मामला है।

कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 7466 नए मामले सामने आए हैं, जो अभी तक सबसे ज्यादा हैं। इससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,65,799 हो गई है, जिसमें 89987 सक्रिय केस हैं, 71105 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4706 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसके अलावा दिल्ली में भी कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। एक दिन में सबसे अधिक 1,024 मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 316 हो गई है। यहां इस महामारी से 7,495 मरीज स्वस्थ हो गए हैं जबकि अभी 8,470 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर