नई दिल्ली : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा देश के बड़े कारोबारी ही नहीं, एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं, जो भारत में एफ-16 फॉल्कन लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले गैरफौजी शख्स हैं। उन्होंने फरवरी 2011 में बेंगलुरु एयरशो के दौरान बोइंग के F-18, सुपर हॉर्नोट विमान में उड़ान भरी थी तो इससे पहले 2007 में वह अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 में भी उड़ान भर चुके हैं। अब उनसे जुड़ा सवाल मशहूर टीवी शो केबीसी में किया गया, जो 25 लाख रुपये का सवाल था।
केबीसी में मेजबान अमिताभ बच्चन ने पूछा था, 'भारत में एफ 16 फॉल्कन लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले भारतीय गैर फौजी व्यक्ति यानी सिविलियन कौन थे?' इसके जवाब के लिए चार विकल्प- A) जे आर डी टाटा, B) रतन टाटा, C) राजीव गांधी और D) राजेश पायलट दिए गए थे। हॉट सीट पर थी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली अंकिता सिंह, जो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई और शो से बाहर हो गई। इसका सही जवाब B) रतन टाटा हैं, जिन्होंने 2007 में यह विमान उड़ाया था।
दिग्गज कारोबारी ने 28 दिसंबर, 2019 को अपने 82वें जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉकपिट में बैठी अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे दशक का सबसे यादगार पल बताया था। उन्होंने लिखा था, 'न केवल साल खत्म हो रहा है, बल्कि दशक का भी अंत हो रहा है। मैं उत्साह के साथ नए दशक की ओर देख रहा हूं। यह इस सदी से मेरे सबसे यादगार पलों में से एक है, जब मैंने F18 सुपर होर्नोट में उड़ान भरी थी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।