ग्वालियर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने 'अखंड भारत' की आवश्यकता की वकालत की और जोर देकर कहा कि भारत हिंदुस्तान है और अगर हिंदुओं को हिंदू रहना है तो भारत को 'अखंड' बनना होगा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि इन दिनों हिंदुओं की संख्या और ताकत कम हो गई है या हिंदुत्व की भावना कम हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत हिंदुस्तान है, और एक हिंदू और भारत अलग नहीं हो सकते।
संघ प्रमुख 26 नवंबर को चार दिवसीय 'घोष शिविर' को संबोधित करने और मार्गदर्शन करने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे। शिवपुरी लिंक रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में घोष शिविर की शुरुआत हुई।
इससे पहले 25 नवंबर को नोएडा में एक किताब के विमोचन के मौके पर भागवत ने भारत को बांटने की बात करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत ने बंटवारे के समय एक बड़ा झटका देखा था जिसे भुलाया नहीं जा सकता और जिसे कभी दोहराया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाजन के समय भारत की पीड़ा को नहीं भूलना चाहिए। जब भारत का विभाजन पूर्ववत हो जाएगा तो यह दूर हो जाएगा।
कृष्णानंद सागर की पुस्तक के विमोचन पर भागवत ने कहा कि भारत की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है। यह कोई विचारधारा नहीं है जो खुद को सही और दूसरों को गलत मानती है। हालांकि, इस्लामिक आक्रमणकारियों की विचारधारा दूसरों को गलत और खुद को सही मानने की थी। अंग्रेजों की सोच भी एक जैसी थी। यह अतीत में संघर्ष का मुख्य कारण था। आरएसएस प्रमुख ने आगे कहा कि आक्रमणकारियों ने 1857 की क्रांति के बाद हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विघटन को बढ़ावा दिया। यह 1947 का नहीं 2021 का भारत है। एक बार बंटवारा हो गया फिर नहीं होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।