संजय राउत ने कंगना रनौत को कैमरे पर दी गाली, अभिनेत्री बोलीं- कहां हैं असहिष्णुता के योद्धा

देश
किशोर जोशी
Updated Sep 05, 2020 | 21:13 IST

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत औऱ संजय राउत के बीच बयानबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब संजय राउत ने सारी हदें पार करते हुए कंगना को कैमरे पर गाली दी है।

Sanjay Raut abuses Kangana Ranaut on camera actress says where are the warriors of intolerance
संजय राउत ने कंगना को कैमरे पर दी गाली, अभिनेत्री का जवाब 
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत द्वारा मुंबई को लेकर दिए गए बयान पर संजय राउत की अभ्रद टिप्पणी
  • संजय राउत ने कैमरे पर दी कंगना रनौत को गाली
  • कंगना ने ट्वीट कर दिया जवाब, बोलीं- कहां हैं असहिष्णुता के वॉरियर

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर इन दिनों घमासान छाया हुआ है। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से किए जाने के बाद बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कंगना सुशांत की कथित आत्महत्या के बाद से ही महाराष्ट्र पुलिस और राज्य की उद्धव ठाकरे पर लगातार हमले कर रही है। इस बीच कंगना के बयानों पर अब शिवसेना सांसद औऱ पार्टी प्रवक्ता संजय राउत भी कंगना पर लगातार बयान दे रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने सारे हदें पार कर दी और गाली गलौज पर उतर आए। 

कंगना ने ट्वीट कर दिया जवाब
एक निजी न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए संजय राउत ने बात करते हुए कंगना को गाली दे दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।  राउत के इस बयान पर कंगना रनौत ने भी रिप्लाई करने में देरी नहीं लगाई और ट्वीट कर कहा, '2008 में मूवी माफिया ने मुझे एक साइको घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं 2016 में उन्होंने मुझे एक चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दे दिया। इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने कहा था कि सुशांत की हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं। इस वक्त असहिष्णुता डिबेट के योद्धा कहां है?'


संजय राउत ने कही थी ये बात
इससे पहले संजय राउत कहा था, 'मुंबई मराठी मानुष के बाप की है। जिनको यह मंजूर नहीं, वो बताए उनका बाप कौन है। शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को खत्म किए बिना नहीं रुकेगी। प्रॉमिस।' राउत के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने कहा था, ' मैं 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हूं, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले. 9 सितंबर को मैं मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचकर टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।'

शिवेसना विधायक की धमकी

कंगना के बयान पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा था कि महाराष्ट्र पुलिस राज्य में उचित कानून- व्यवस्था सुनिश्चित करने में सक्षम है और जिन्हें मुंबई या महाराष्ट्र में असुरक्षित महसूस होता है, उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं शिवसेना के विधायक प्रदीप सरनायक ने कंगना को धमकी देते हुए कहा था, 'संजय राउत जी ने बहुत ही नरम होकर कंगना को सावधान किया था। अगर वह यहां आती हैं तो हमारी बहादुर महिलाएं उन्हें थप्पड़ मारे बगैर नहीं छोड़ेंगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर