नई दिल्ली। गुरुवार दोपहर को विशाखापत्तनम में एक बार फिर अफरातफरी मच गई। दरअसल एचपीसीएल प्लांट पर धुएं का गुबार देखा गया जिसके बाद लोग डर गए। बाद में पता चला कि डरने की कोई वजह नहीं है। तापमान में बदलाव की वजह से इस तरह की तस्वीर सामने आई। प्लांट पर तैनात अधिकारियों का कहना है कि तापमान में बदलाव की वजह से इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जाहिर है कि हाल ही में एलजी पॉलीमर प्लांट से गैस लीक हुई थी लोग डर गए।
विशाखापत्तनम पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। यह किसी मानवीय चूक का नतीजा है। या तकनीकी वजह से प्लांट से धुआं उठा। यह बात सच है कि प्लांट से धुआं उठने के बाद लोग दहशत में आ गए। लेकिन तत्काल दमकल गाड़ियों और विशेषज्ञों की मदद से हालात पर काबू पाया गया।
दरअसल लोगों के लिए डरने की वजह थी। क्योंकि हाल ही में जिस तरह से विशाखापत्तनम के बाहरी इलाके में स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था उसकी वजह से लोग और खौफजदा हो गए। दरअसल लोग रात में चिंतामुक्त होकर सो रहे थे। उन्हें क्या पता था कि गैस लीक के रूप में तबाही की दस्तक होने वाली है। ज्यादातर लोग अपने घरों में बेहोश पाए गए। कुछ लोग तो ऐसे भी थे कि जो किसी तरह मोटरसाइकिल से अस्पताल की तरफ भागे लेकिन वो रास्ते में गिर पड़े। इस हादसे ने 1984 के भोपाल गैस कांड की याद दिला दी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।