नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद सरकार द्वारा एक बार फिर जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। देश के अधिकांश राज्यों में एक बार आज से फिर शॉपिंग मॉल्स और वाणिज्यिक केंद्र खुल रहे हैं। लेकिन इस बार मॉल में जाने से पहले आपको कई नियमों का पालन करना होगा और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको मॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने जैसे नियम तो बिल्कुल कंपलसरी हैं।
करना होगा इन नियमों का पालन
हरियाणा में नहीं खुलेंगे मॉल
दिल्ली में करीब 100 बड़े और छोटे शॉपिंग माल हैं और हर किसी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं यूपी, चंडीगढ़, पंजाब, केरल, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद तथा कर्नटाक जैसे अन्य राज्यों में मॉल्स को खोलने की पूरी तैयारिया हो चुकी हैं। कई शहरों में मालिकों ने अपने कर्मचारियों को एक घंटे पहले पहुंचने को कहा है। वहीं हरियाणा सरकार ने अभी भी धार्मिक स्थल और मॉल्स को नहीं खोलने का निर्णय़ लिया है।
करना पड़ सकता है इंतजार
मॉल के अंदर दुकानों, रेस्तरां और कार्यालयों से अपने दरवाजे खुले रखने को कहा गया है क्योंकि दरवाजों के हैंडल या दूसरी सतहों से संक्रमण फैल सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मॉल खुलने के बाद क्या लोग उसी संख्या में इनकी तरफ रूख करते हैं जैसा लॉकडाउन से पहले करते थे या फिर अभी व्यवसासियों के लिए ग्राहकों का इंतजार लंबा हो सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।