भुवनेश्वर : ओडिशा में वन विभाग के अधिकारियों ने सांप के जहर की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक महिलाएं भी हैं। उनके पास से सांपों का एक लीटर जहर बरामद किया गया है। इस दौरान अधिकारियों ने सांप के जहर को लेकर कई बातें बताई हैं, जो लोगों को हैरान कर सकती है।
अधिकारियों के मुताबिक, सांप के जहर की तस्करी करने वाले इस गिरोह के कब्जे से लीटर जहर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपये है। जिला वन अधिकारी (DFO) अशोक मिश्रा ने बताया कि एक महिला सहित चार लोगों ने इसे बारगढ़ से खरीदा था और इसे पांच-पांच मिलीलीटर की शीशियों में बंद कर उनकी योजना इसे चोरी-छिपे बेचने की थी।
सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े इस गिरोह ने 1 लीटर जहर को चोरी-छिपे बेचने के लिए 10 लाख रुपये की डील भी की थी। इस मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। वन अधिकारी के मुताबिक, 1 लीटर सांप के जहर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि 1 लीटर सांपों का जहर इकट्ठा करने के लिए करीब 200 कोबरा की जरूरत पड़ती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।