Subhash Chandra Bose: देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार सुभाष चंद्र बोस की मौत को लेकर गहराए रहस्य के बीच 2017 में केंद्र सरकार ने एक RTI के जवाब में उनके निधन की तारीख 18 अगस्त, 1945 बताई थी। यह वही तारीख थी, जब ताइवान में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। सुभाषचंद्र बोस को लेकर माना जाता रहा है कि उनका निधन उसी विमान हादसे में हुआ। हालांकि कुछ लोग यह भी मानते रहे कि हादसे में उनकी जान नहीं गई।
इस विवाद से परे देश की आजादी के आंदोलन में 'नेताजी' के योगदान को लेकर समूचा राष्ट्र उनके आगे नतमस्तक है। कृतज्ञ राष्ट्र आज सुभाषचंद्र बोस को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा है तो उनकी कई ऐसी बातें, वक्तव्य हैं, जो आज भी हमें जोश से भर देती हैं। हम यहां उनकी ऐसी ही 10 बातों का जिक्र कर रहे हैं, जो देश के लिए कुछ कर गुजरने को आज भी एक नया जोश और जज्बा पैदा कर देती हैं :
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।