नई दिल्ली: चीन के साथ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोंसी देशों के भी उसके साथ तनावपूर्ण संबंध हैं और ताइवान भी इनमें से एक है। हाल के दिनों में ताइवान और चीन के संबंध काफी तनावपूर्ण रहे हैं। इन सबके बीच ताईवान के राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे चीन को 'मिर्ची' लगनी तय है। दरअसल ताइवान की राष्ट्रपति ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि भारतीय खाना और चाय बहुत पसंद है।
राष्ट्रपति का ट्वीट
राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ताइवान भाग्यशाली हैं कि उसके यहां कई भारतीय रेस्तरां मौजूद हैं और ताइवान के लोग उन्हें प्यार करते हैं। मैं हमेशा चना मसाला और नान खाने के लिए जाती हूं, जबकि भारत यात्रा के दौरान चाय हमेशा मुझे एक जीवंत, विविध और रंगों से भरे देश की याद दिलाती है। आपके पसंदीदा भारतीय व्यंजन कौन से हैं?' ताइवान की राष्ट्रपति का यह ट्वीट ऐसे समय में किया गया है जब चीन और उसके बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।
आस्ट्रेलियाई पीएम भी कर चुके हैं समोसा की तस्वीर शेयर
आपको बता दें कि भारतीय भोजन के लिए विदेशी नेताओं का प्यार भी कोई असामान्य बात नहीं है। मई में, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण देशों में लॉकडाउन के दौरान घर पर लोकप्रिय भारतीय स्नैक समोसा बनाया था। उन्होंने इसकी एक तस्वीर साझा करते हुए अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को टैग किया था। उन्होंने लिखा, 'रविवार समोसा आम की चटनी के साथ, सभी घर पर बना - चटनी सहित! इस हफ्ते नरेंद्र मोदी के साथ मेरी मुलाकात विडियो लिंक से होगी। वे शाकाहारी हैं, मैं उन्हें उनके साथ साझा करना पसंद करूंगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।