एक साल से ज्यादा वक्त यानि 379 दिन के बाद किसान आंदोलन का आज अंत करने का ऐलान किया गया है ।संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 11 दिसंबर से बॉर्डर पर जमा किसान घर की ओर लौटेंगे। सरकार और किसानों के बीच सहमति कल बन गई थी लेकिन किसान नेता सरकार की ओर से फाइनल ढ्राफ्ट की मांग कर रहे थे आज सरकार की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा को ड्राफ्ट का लेटर भेजा ।जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन खत्म करने पर सहमति बन गई ।पहले आपको बताते हैं कि आज सरकार की ओर से किसान मोर्चा को भेजे गए लेटर में क्या था
सरकार के नए लेटर में क्या
MSP पर बनी कमेटी में SKM के प्रतिनिधि शामिल होंगे
MSP पर खरीदी की अभी की स्थिती जारी रहेगी
सभी राज्यों में आंदोलन के दौरान दर्ज FIR तुरंत रद्द होंगे
मुआवजे पर हरियाणा, पंजाब, यूपी सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी
बिजली बिल SKM से चर्चा के बाद संसद में होगा पेश
पराली पर क्रिमिनल लाइबिलिटी से किसान मुक्त
ऐसे में सवाल है
379 दिन बाद आंदोलन खत्म, क्या पाया, क्या खोया ?
बन गई बात।अब विपक्ष के खाली हाथ ?
आंदोलन खत्म, SKM में गुटबाजी शुरू ?
क्या राकेश टिकैत 'बेरोजगार' हो गए ?
15 जनवरी को समीक्षा करेगा किसान मोर्चा
किसान मोर्चे ने साफ किया है कि वो अब 15 जनवरी को सरकार के भेजे ड्राफ्ट पर समीक्षा बैठक करेंगे ।.किसानों का आंदोलन खत्म हो गया है ।लेकिन आंदोलन खत्म होते होते गुटबाजी भी शुरू हो गई है ।राकेश टिकैत जो इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे आंदोलन खत्म होने से पहले ही उन्हें साइडलाइन कर दिया गया ।.हम ऐसा क्यों कह रहे हैं जरा किसान नेता योगेंद्र यादव का बयान सुनिए ।जो राकेश टिकैत को टेलएंडर यानि आखिरी बैट्समैन बता रहे हैं ।मतलब आंदोलन के दौरान जो ओपनर था वो आखिरी बैट्समैन हो गया
क्या राकेश टिकैत हो गए हैं साइडलाइन
राकेश टिकैत खुद भांप गए हैं कि वो साइडलाइन हो चुके हैं इसीलिए तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त मोर्चा के एकजुट होने की बात कह रहे हैं
किसान मोर्चे की बैठक में राकेश टिकैत कह रहे हैं कि सबसे बड़ी बात है कि किसान मोर्चा एकजुट है ।मतलब टिकैत को अंदेशा है कि उन्हें साइडलाइन कर दिया गया है ।चलो अब एक और बयान सुनाते हैं आपको राकेश टिकैत जी का जो आज सुबह का है ।राकेश टिकैत आज सुबह बोले कि आंदोलन को लेकर जो भी जानकारी देगा कमेटी के पांच लोग देंगे इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर पिछली बड़ी बैठक के दिन टिकैत उत्तराकंड में थे राकेश टिकैत से मैंने पूछा तो उनका जवाब था कि वो पांच के साथ नहीं 35 के साथ हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।